ब्रॉक लैसनर की सरप्राइज एंट्री और रोमन रेंस की धुनाई से WWE को हुआ फायदा, SmackDown की रेटिंग्स आई सामने

WWE SmackDown का इस हफ्ते का एपिसोड रहा जबरदस्त
WWE SmackDown का इस हफ्ते का एपिसोड रहा जबरदस्त

WWE स्मैकडाउन (SmackDown) का इस हफ्ते का एपिसोड शानदार रहा। फैंस को WWE ड्राफ्ट देखने को मिला। व्यूअरशिप भी इस बार अच्छी रहा। ब्लू ब्रांड के इस हफ्ते के एपिसोड की व्यूअरशिप 2.12 मिलियन रही। पिछले हफ्ते के मुकाबले देखा जाए तो इस बार 1.4 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी देखने को मिली है। पिछले हफ्ते ब्लू ब्रांड की व्यूअरशिप 2.09 मिलियन रही थी।

WWE को ब्लू ब्रांड के एपिसोड से हुडआ अच्छा फायदा

ब्लू ब्रांड के एपिसोड में इस हफ्ते काफी कुछ देखने को मिला। ड्राफ्ट की वजह से फैंस की उत्सुकता लगातार इस एपिसोड को लेकर थी। ओपनिंग सैगमेंट भी धमाकेदार रहा। ब्रॉक लैसनर ने वापसी कर रोमन रेंस और द उसोज की हालत खराब कर दी। फैंस को लैसनर ने ब्लू ब्रांड में आकर बड़ा सरप्राइज दिया। ऐज का सैगमेंट भी शानदार रहा और फैंस ने काफी चीयर उन्हें किया। विमेंस डिवीजन ने भी इस बार काफी अच्छा काम किया।

मेन इवेंट में बियांका ब्लेयर और साशा बैंक्स के बीच मैच देखने को मिला। ये मैच शानदार रहा और साशा बैंक्स ने जीत हासिल की। मैच के बाद शार्लेट फ्लेयर ने साशा बैंक्स और बियांका ब्लेयर पर अटैक कर दिया। कुल मिलाकर देखा जाए तो ये हफ्ता WWE के लिए अच्छा रहा। रेड ब्रांड में भी अच्छा काम हुआ और ब्लू ब्रांड ने भी फैंस का दिल जीत लिया।

ब्लू ब्रांड को लेकर कोई भी दिक्कत WWE को सामने नहीं आ रही है। रेड ब्रांड की व्यूअरशिप अभी भी चिंता का विषय बनी हुई है। रेड ब्रांड का मोमेंटम लगातार टूट रहा है। ड्राफ्ट के बाद शायद अब कुछ परिवर्तन देखने को मिल सकता है। अगले हफ्ते रेड ब्रांड में भी ड्राफ्ट होगा और इस पर सभी की नजरें टिकी होंगी। यहां कुछ सरप्राइज फैंस को देखने को मिल सकते हैं। WWE ने भी व्यूअरशिप में बढ़ोत्तरी के लिए कुछ प्लान जरूर किया होगा। रेड ब्रांड का एपिसोड तीन घंटे का होता है तो WWE को ज्यादा उम्मीदें रहती है। ब्लू ब्रांड का एपिसोड दो घंटे का होता है और इसमें काफी कुछ देखने को मिलता है।

Quick Links

App download animated image Get the free App now