WWE SmackDown के एक रोमांचक एपिसोड के बाद फैंस की ट्विटर पर प्रतिक्रियाएं

Ankit
ब्रॉन स्ट्रोमैन
ब्रॉन स्ट्रोमैन

WWE स्मैकडाउन का एपिसोड काफी अच्छा रहा, इसमें शुरु से लेकर अंत तक रोमांच की कही नहीं थी। ओपनिंग सैगमेंट में बैरन कॉर्बिन ने रोमन रेंस पर निशाना साधा। वहीं NXT के सुपरस्टार्स ने ब्लू ब्रांड में फिर से दस्तक दी और अटैक किया।

ये भी पढ़ें-WWE SmackDown रिजल्ट्स : 15 नवंबर, 2019

NXT की विमेंस सुपरस्टार्स भी इस बार स्मैकडाउन में नजर आईं। इसी दौरान एक अच्छा मैच देखने को मिला। अंत में मिज टीवी का सैगमेंट हुआ जिसमें डेनियल ब्रायन थे। चलिए नजर डालते हैं कि फैंस ने शो के बाद क्या बोला।

(आज की स्मैकडाउन काफी अच्छी थी, रोमन रेंस ने कॉर्बिन को स्पीयर दिया, ब्रायन और वायट जबरदस्त )

(मिज हमेशा की तरह बढ़िया थे।एक पुरानी दुश्मनी का आगाज हुआ। ब्रे वायट ने ब्रायन का माइंडवॉश किया। ब्रे बनाम ब्रायन मैच लैसनर और रे से काफी अच्छा होगा। )

(स्मैकडाउन जबरदस्त थी, हर हफ्ते वो अच्छी होते जा रही है। जो भी इंचार्ज है उसनें अच्छा काम किया।)

(आज की स्मैकडाउन काफी अच्छी थी। टैग टीम मैच द रिवाइवल और न्यू डे के बीच एक जबरदस्त मुकाबला था।डेनियल ब्रायन और ब्रे का अंतिम सैगमेंट तूफानी था। मैं सर्वाइवर सीरीज के लिए काफी उत्साहित हूं। )

(आज की स्मैकडाउन अच्छी है)

(ये मिज टीवी काफी अच्छा था)

(काफी अच्छी तरह से अनडिस्प्यूडेट एरा की बुकिंग मेन रोस्टर में की है)

(मुस्तफा अली मुकाबले की जान थे, खुशी है कि लोग अब उनके बारे में सोच रहे हैं।)

WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं

Quick Links

App download animated image Get the free App now