"अगर आज मैच लड़ना पड़े तो ब्रॉक लैसनर के खिलाफ लड़ना चाहूंगा"

Enter caption

स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन प्रोफेशनल रैसलिंग का एक ऐसा नाम है, जिसकी वजह से लाखों फैंस रैसलिंग के दीवाने बने। उन्होंने अपने काम से पूरी दुनिया में करोडों फैंस बनाए। WWE हॉल ऑफ फेमर स्टीव ऑस्टिन ने अपने शो The Steve Austin Show में कुछ सवालों का जवाब दिया।

स्टीव ऑस्टिन से पूछा गया कि वो अभी के रैसलरों में किनके साथ काम करना ज्यादा पसंद करते। इस बात पर उन्होंने ब्रॉक लैसनर और इलायस का नाम लिया।

"अगर मुझे मौजूदा रैसलरों के साथ एक मैच लड़ना हो तो वो कौन होगा? मुझे नहीं पता हालांकि ये बेहद अच्छा सवाल है। मेरी ब्रॉक लैसनर के साथ दोस्ती बहुत अच्छी है। इस लिहाज से कह सकता हूं कि ब्रॉक लैसनर के साथ काम करने में बहुत मजा आता। मैं ब्रॉक लैसनर को बहुत लंबे समय से जानता हैं और हम काफी अच्छे दोस्त भी हैं।"

ब्रॉक लैसनर फिलहाल WWE यूनिवर्सल चैंपियन हैं। उन्होंने क्राउन ज्वेल में खाली पड़ी यूनिवर्सल चैंपियनशिप को ब्रॉन स्ट्रोमैन के खिलाफ मैच लड़कर हासिल किया था। रोमन रेंस द्वारा यूनिवर्सल चैंपियनशिप छोड़ने के बाद टाइटल वेकेंट हो गया था। WWE इतिहास में पहली बार हुआ था जब किसी रैसलर ने दो बार यूनिवर्सल टाइटल को अपने नाम किया। अब ब्रॉक लैसनर रॉयल रम्बल में अपने टाइटल को डिफेंड करते हुए नजर आएंगे।

पूर्व WWE चैंपियन स्टोन कोल्ड, इलायस के काफी बड़े फैन हैं। स्टीव ने ये भी कहा कि वो इलायस के साथ काम करना भी पसंद करते।

"इलायस काफी अच्छा काम कर रहे हैं। इलायस के करियर को आगे बढ़ाने के लिए उनके साथ काम करना पसंद करता। वो जल्द ही बड़े रैसलर बनने वाले हैं और इसकी तरफ धीरे-धीरे बढ़ रहे हैं। उनका गिटार पर काम कमाल का है। उन्हें लोगों की पॉजीटिव और नेगेटिव प्रतिक्रिया बड़ी आसानी के साथ मिल जाती है।"

WWE से जुड़ी सभी खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Quick Links

App download animated image Get the free App now