WWE न्यूज़: द उसोज़ समेत 4 बार के वर्ल्ड चैंपियन की वापसी को लेकर बड़ी जानकारी सामने आई

विंस मैकमैहन
विंस मैकमैहन

रेसलिंग ऑब्ज़र्वर न्यूजलेटर के नए एपिसोड में डेव मेल्टजर ने बताया कि द उसोज़ और शेमस जल्द ही वापसी करने वाले हैं। बताया जा रहा है कि यह पूर्व चैंपियंस वापसी के लिए तैयार है लेकिन डब्लू डब्लू ई (WWE) के पास इनके लिए कोई बढ़िया स्टोरीलाइन मौजूद नहीं है।

क्रिएटिव प्लान बनते ही यह हमें टीवी पर वापसी करते हुए दिखाई देने वाले हैं। आइए जानते हैं डेव मेल्टजर ने क्या कहा:

द उसोज़ को जल्द ही किसी जगह बुक किया जाएगा। जब उनके (WWE के) पास उन्हें बुलाने का आइडिया होगा। इस श्रेणी में शेमस का नाम भी शामिल है। वह अभी आराम कर रहे हैं और उन्हें स्पाइनल स्टेनोसिस है, जो लंबे समय तक लड़ने वाले रेसलर के लिए अच्छा नहीं है। लेकिन वह वापसी के लिए तैयार है और अगर स्टोरीलाइन मौजूद है, तो उन्हें फिर बुला लिया जाएगा।

कुछ समय बाद WWE में बड़ा बदलाव आने वाला है। हमें 11 और 14 अक्टूबर को ड्राफ्ट देखने को मिलेगा। यहां कंपनी जरूर कुछ खास करने वाली है। शेमस और उसोज़ की उस समय वापसी फैंस को ज्यादा पसंद आ सकती है। इससे AEW को टक्कर मिलेगी और WWE को फायदा होगा।

ये भी पढ़ें:- 5 दिग्गज सुपरस्टार्स जिन्हें लाइव टीवी के दौरान गिरफ्तार किया गय

जिमी उसो को फ्लोरिडा से 25 जुलाई को DU चार्ज के तहत गिरफ्तार कर लिया गया था। इस वजह से उन्हें कनाडा में होने वाले समरस्लैम पीपीवी में भी एंट्री नहीं मिली और इस वजह से WWE को उन्हें लाइव टीवी से दूर रखना पड़ा। अरेस्ट होने के बाद से ही जिमी हमें टीवी पर नहीं दिखाई दिए हैं। ऐसा लग रहा है कि वह स्मैकडाउन में कदम रखेंगे।

शेमस की बात की जाए तो वह 7 अप्रैल के स्मैकडाउन के एपिसोड के बाद से टीवी पर दिखाई नहीं दिए हैं वह चोटिल थे लेकिन अब वह भी वापसी के लिए तैयार है।

WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं

Quick Links

App download animated image Get the free App now