WWE SummerSlam के लिए रोमन रेंस और जॉन सीना का मैच बुक होने के बाद ट्विटर पर आई जबरदस्त प्रतिक्रियाएं

SummerSlam 2021 में जॉन सीना और रोमन रेंस का मैच होगा
SummerSlam 2021 में जॉन सीना और रोमन रेंस का मैच होगा

WWE समरस्लैम (SummerSlam) के लिए यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच का ऐलान हो गया। रोमन रेंस (Roman Reigns) अपनी चैंपियनशिप को WWE दिग्गज जॉन सीना (John Cena) के खिलाफ डिफेंड करेंगे। इस हफ्ते स्मैकडाउन (SmackDown) में काफी कुछ देखने को मिला। सीना ने जबरदस्ती कॉन्ट्रैक्ट पर साइन कर दिया और WWE ने इस मैच को ऑफिशियल कर दिया। रोमन रेंस इस बात से जरूर गुस्से में आए। खैर अब फैंस को एक बड़ा मैच देखने को मिलेगा।

पिछले हफ्ते ब्लू ब्रांड में बैलर ने रेंस को मैच के लिए चैलेंज दिया था और रेंस ने इसे स्वीकार कर लिया था। इस हफ्ते काफी बवाल देखने को मिला। ब्लू ब्रांड में यूनिवर्सल चैंपियनशिप कॉन्ट्रैक्ट साइनिंग के लिए रोमन रेंस और फिन बैलर मौजूद थे। रेंस ने कॉन्ट्रैक्ट में साइन कर दिया था लेकिन बैलर नहीं कर पाए। बैलर के ऊपर कॉर्बिन ने अटैक कर दिया था।

कॉर्बिन ने इसके बाद खुद साइन करना चाहा तो सीना ने आकर उन्हें रिंग से बाहर कर दिया। सीना ने इसके बाद कॉन्ट्रैक्ट पर साइन कर दिए। इस तरह मैच का ऑफिशियल ऐलान हो गया। SummerSlam पीपीवी में अब फैंस को काफी मजा आएगा। वैसे अभी इस स्टोरीलाइन में कुछ बदलाव भी नजर आ सकता है। फैंस रेंस और सीना का मैच देखने के लिए काफी बेताब नजर आ रहे हैं। ट्विटर पर भी फैंस ने काफी अच्छी प्रतिक्रियाएं दी।

WWE फैंस की शानदार प्रतिक्रियाएं सामने आईं

(SummerSlam के लिए जॉन सीना को गुड लक।)

(सीना और रेंस के मैच में बिग ई को कैश करना चाहिए।)

(सीना और रेंस की बुकिंग काफी खराब तरीके से हुई।)

(रोमन रेंस डरे हुए है क्योंकि सीना उन्हें SummerSlam में अच्छी चुनौती देंगे। )

(सभी लोग सीना vs रोमन रेंस के मैच की बात कर रहे हैं लेकिन बैलर डिजर्व करते हैं।)

(SummerSlam के लिए तैयार हूं।)

(शानदार।)

(ये रोमन रेंस के लिए काफी आसान होगा।)

(ये बहुत अच्छा मैच होगा।)

Quick Links

App download animated image Get the free App now