''जॉन सीना ने मुझे WWE में पूरी तरह से गलत साबित किया''

Ankit
जॉन सीना
जॉन सीना

WWE में 16 बार के पूर्व चैंपियन जॉन सीना इस वक्त रिंग की जगह हॉलीवुड में अपने करियर पर ध्यान दे रहे हैं। हालांकि कभी कभी वो WWE में दस्तक देते हैं। कोरी ग्रेव्स के पोडकास्ट में अंडरटेकर ने जॉन सीना की तारीफ की।

अंडरटेकर ने जॉन सीना को लेकर क्या कहा?

शुरुआत में जब जॉन सीना आए थे तब बिल्कुल नहीं पता था कि वो इस कदर आगे बढ़ जाएंगे।मैं जॉन सीना से काफी हैरान हूं। वो अलग लेवल पर पहुंच गए हैं। ये काफी बड़ी चीज़ है।
मैंने उन्हें कहा था कि जॉन सीना तुम्हें काफी कुछ सीखना पड़ेगा। वो हर शब्द बोल देते थे लेकिन मैंने कहा कि शब्दों पर ध्यान देना होगा। लेकिन उसने मुझे गलत साबिक किया।

जॉन सीना ने WWE में साल 2002 के दौरान डेब्यू किया था और एक रेसलिंग के बड़े सुपरस्टार बनकर सामने आए। बता दें कि विंस मैकमैहन तो कंपनी से जॉन सीना को निकाले वाले थे लेकिन स्टैफनी मैकमैहन ने उनकी प्रोमो की कला को देखा और जॉन सीना को आगे बढ़ाया, जिसके बाद जॉन सीना ने क्या क्या किया सब उसके गवाह है। जॉन सीना इस वक्त 16 बार के पूर्व चैंपियन हैं और रिक फ्लेयर के साथ बराबरी पर खड़े हैं।

ये भी पढ़ें-3 दिग्गज सुपरस्टार्स जिन्हें 2020 में WWE से रिटायरमेंट ले लेनी चाहिए और 3 जिन्हें नहीं

अंडरटेकर और जॉन सीना ने रेसलमेनिया 34 के दौरान मैच लड़ा था। उस वक्त टेकर को बार बार जॉन सीना मुकाबले के लिए ललकार रहे थे। हालांकि वो सीधा रेसलमेनिया में आए। मैच काफी छोटा चला और जॉन सीना को हार का सामना करना पड़ा।

इस साल रेसलमेनिया में जॉन सीना ने ब्रे वायट के खिलाफ फायरफ्लाइ फन हाउस में मैच लड़ा। भले ही ये मैच पहले से रिकॉर्ड था लेकिन फैंस ने इसको काफी पसंद किया क्योंकि सीना के अलग अलग किरदारों को इसमें दिखाया गया था। खैर, सीना आज बड़े सुपरस्टार हैं लेकिन देखना होगा कि उनकी वापसी WWE में कब होती है।

Quick Links

App download animated image Get the free App now