3 दिग्गज सुपरस्टार्स जिन्हें 2020 में WWE से रिटायरमेंट ले लेनी चाहिए और 3 जिन्हें नहीं 

जानिए किन WWE लेजेंड को रिटायरमेंट ले लेनी चाहिए
जानिए किन WWE लेजेंड को रिटायरमेंट ले लेनी चाहिए

प्रोफेशनल रेसलिंग की सबसे बड़ी कंपनी WWE वर्तमान समय में कोरोना वायरस के बावजूद अपने शोज़ जारी रख रही है। हमें हर हफ्ते गो-होम-शो के साथ-साथ पीपीवी भी देखने को मिल रहे है। हालांकि इस बीच कंपनी ने कई सुपरस्टार्स को रिलीज भी किया है।

Ad

ये भी पढ़ें: WWE इतिहास के 5 सबसे लंबे सुपरस्टार्स

कंपनी में काम कर रहे कई सुपरस्टार्स ऐसे हैं जिन्हें अभी कंपनी में रूकने की जरूरत है लेकिन कई दिग्गज ऐसे भी है जिन्हें अब रिटायरमेंट ले लेनी चाहिए। पिछले कुछ समय से हम WWE लैजेंड के ऐसे मुकाबले देख रहे हैं जो न ही शानदार हो रहे हैं और न फैंस को पसंद आ रहे हैं। ऐसे में उन्हें रिटायरमेंट लेने की सख्त जरूरत है।

इसी कड़ी में आइए एक नज़र डालते हैं उन 3 WWE सुपरस्टार्स पर जिन्हें 2020 में रिटायरमेंट ले लेनी चाहिए और 3 जिन्हें नहीं लेनी चाहिए।

3. केन: WWE से रिटायरमेंट लेनी चाहिए

youtube-cover
Ad

WWE में लगभग दो दशक का समय बिता चुके केन अब राजनीति में सक्रिय हैं और मेयर की भूमिका में काम कर रहे हैं। पिछले कुछ सालों में वह भी WWE रिंग में काफी कम नज़र आए है।

उम्र के इस पड़ाव में हम केन से वैसे मुकाबलों की उम्मीद नहीं कर सकते हैं जैसे वह 10 साल पहले मुकाबले लड़ा करते थे। इन सारी चीज़ों को देखते हुए हम कह सकते हैं कि उन्हें अब WWE रिंग से रिटायरमेंट ले लेनी चाहिए।

3. ब्रॉक लैसनर: WWE से रिटायरमेंट नहीं लेनी चाहिए

लैसनर
लैसनर

पिछले साल इस बात की अफवाहें काफी तेज थी कि ब्रॉक लैसनर रेसलमेनिया 36 के बाद WWE से रिटायरमेंट ले सकते हैं। हालांकि बाद में यह अफवाहें गलत साबित हुई।

Ad

ब्रॉक लैसनर अभी भी WWE में धमाकेदार मुकाबले दे सकते हैं। कंपनी में उनसे बड़ा सुपरस्टार शायद कोई नहीं है, ऐसे में उन्हें अभी रिटायरमेंट लेने के बारे में बिल्कुल नहीं सोचना चाहिए।

2. बिग शो: WWE से रिटायरमेंट लेनी चाहिए

बिग शो
बिग शो

WWE लैजेंड बिग शो 48 साल के हो चुके हैं। उम्र ज्यादा होने के बावजूद बिग शो अभी रिटायर होने के मूड में नजर नहीं आ रहे हैं। लेकिन ईमानदारी से कहें तो अब वह रिंग में शानदार मुकाबले देने में सक्षम नहीं है।

Ad

पिछले कुछ सालों में वह काफी मौकों पर WWE रिंग में नज़र आए है। हमारे ख्याल से उन्हें रिटायरमेंट ले लेनी चाहिए ताकि नए रेसलर्स को कंपनी में मौका मिले।

2. रे मिस्टीरियो: WWE से रिटायरमेंट नहीं लेनी चाहिए

youtube-cover
Ad

45 साल के WWE लैजेंड रे मिस्टीरियो अभी रिंग में शानदार मुकाबले दे सकते हैं। उनकी फिटनेस और ताकत अभी भी पहले जैसी नज़र आती है।

फैंस अभी भी उन्हें रिंग में देखना पसंद करते हैं और उन्हें मिस्टीरियो के ड्रीम मुकाबलों का इंतजार है। एक फैन होने के नाते हम भी उम्मीद करेंगे कि रे मिस्टीरियो अभी रिटायरमेंट न ले और कंपनी में रहकर कई धमाकेदार मुकाबलों का हिस्सा बने।

1. द अंडरटेकर: WWE से रिटायरमेंट लेनी चाहिए

youtube-cover
Ad

द अंडरटेकर प्रोफेशनल रेसलिंग की दुनिया में एक बड़ा नाम है। WWE में पिछले कई दशकों से रेसलिंग कर रहे अंडरटेकर उम्र के उस दौर में पहुंच चुके हैं जहां से उनके लिए रेसलिंग करना ज्यादा दिनों तक संभव नहीं है।

अंडरटेकर वर्तमान में कंपनी में पार्ट टाइमर के रूप में काम कर रहे हैं और साल में एक दो मौकों पर ही रेसलिंग करते हुए नज़र आते हैं। रेसलिंग के किंग कहे जाने वाले अंडरटेकर के हाल के मुकाबले कुछ खास नहीं रहे हैं ऐसे में उन्हें और मुकाबलों में शामिल होकर अपनी लैगसी खराब नहीं करनी चाहिए और रिटायरमेंट ले लेना चाहिए।

1. जॉन सीना: WWE से रिटायरमेंट नहीं लेनी चाहिए

जॉन सीना
जॉन सीना

WWE के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक जॉन सीना प्रोफेशनल रेसलिंग की दुनिया के सबसे बड़े स्टार हैं। बच्चों से लेकर बूढ़े हर वर्ग के लोग उनके फैन है। WWE में कई धमाकेदार मुकाबले दे चुके जॉन सीना अब कंपनी में पार्ट टाइमर सुपरस्टार के रूप में नज़र आते हैं।

43 साल के सीना अभी पूरी तरह से फिट हैं और रेसलिंग कर सकते हैं। इस समय कंपनी के पास रोमन रेंस जैसे दिग्गज की कमी महसूस हो रही है और फेस के रूप में सीना से बड़ा नाम WWE के पास नहीं है। सीना अभी कंपनी में कुछ साल समय बिता कर नए रेसलर्स को आगे बढ़ा सकते हैं। इन सारी चीज़ों को देखते हुए सीना को अभी रिटायरमेंट नहीं लेनी चाहिए।

Quick Links

Edited by Ankit
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications