WWE न्यूज़: ल्यूकीमिया बीमारी की घोषणा के बाद रोमन रेंस, विंस मैकमैहन का पहली बार बयान सामने आया

Enter caption

WWE के चेयरमैन और CEO विंस मैकमैहन ने कंपनी को एक अलग ही मुकाम पर पहुंचाया है। WWE में कुछ ही गिने-चुने रैसलर हैं, जो मिस्टर मैकमैहन के बेहद खास और करीब हैं। ये ऐसे रैसलर हैं, जो कि कोई भी बात सीधे विंस मैकमैहन तक जाकर बोल सकते हैं, भले वो कोई आम बात हो या फिर स्टोरी को लेकर राय। रोमन रेंस भी उन्हें रैसलरों में से एक हैं।

पिछले 6 सालों से WWE का हिस्सा बने हुए रोमन रेंस आखिरी चार रैसलमेनिया को हैडलाइन कर चुके हैं। इससे साफ अंदाजा होता है कि विंस मैकमैहन को रोमन रेंस पर बहुत भरोसा है। रोमन रेंस ने रॉ में ल्यूकीमिया बीमारी से पर्दा उठाया। ऐसे में विंस मैकमैहन की तरफ से रोमन रेंस को लेकर कोई मैसेज आना ही था और उन्हें रोमन रेंस की बीमारी को लेकर ट्वीट किया।

मिस्टर मैकमैहन ने रोमन रेंस को लेकर ट्वीट करते हुए लिखा, "रोमन रेंस एक योद्धा हैं। रोमन पूरा WWE परिवार तुम्हारे साथ खड़ा हुआ है #ThankYouRoman

आपको बता दें कि रॉ की शुरुआत करते हुए रोमन रेंस ने बताया कि वो पिछले 11 सालों से ल्यूकीमिया (leukemia) बीमारी से जूझ रहे हैं और अब उनकी बीमारी फिर से उभरकर सामने आ गई है। बीमारी की वजह से रोमन रेंस ने अपना टाइटल छोड़ दिया और वो अब यूनिवर्सल चैंपियन नहीं हैं। स्टेज पर पहुंचने के बाद उन्होंने सैथ और डीन के साथ हाथ आगे बढ़ाकर शील्ड का सिग्नेचर स्टाइल किया। इसके बाद रोमन रेंस अंदर चले गए।

द बिग डॉग रोमन रेंस ने अपनी बीमारी की बात और फैंस द्वारा दी गई दुआओं को लेकर अपनी बात रखते हुए कहा, "आप सभी लोगों का बहुत-बहुत शुक्रिया। आपकी दुआएं मेरे लिए बहुत मायने रखती हैं। आप लोगों की बातें मुझे जल्द ठीक होने और रिंग में वापसी के लिए प्रेरित करेंगी। अब मैं अपना समय परिवार के साथ बिताऊंगा और हेल्थ का ध्यान रखूंगा।"

WWE की ब्रेकिंग न्यूज़ और ताज़ा ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें

Quick Links

App download animated image Get the free App now