WWE में आने वाले समय में 4 महामुकाबले जो जरूर होने चाहिए 

WWE में यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस vs द रॉक का मैच जरूर होना चाहिए
WWE में यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस vs द रॉक का मैच जरूर होना चाहिए

WWE में इस वक्त Crown Jewel 2021 का बिल्ड-अप जारी है और बता दें, यह इवेंट 21 अक्टूबर को सऊदी अरब में होने जा रहा है। सऊदी अरब में होने वाले इवेंट्स में WWE शुरूआत से ही कई बड़े मैच कराती हुई आ रही है। याद दिला दें, द अंडरटेकर (The Undertaker) vs गोल्डबर्ग (Goldberg) का ड्रीम मैच सऊदी अरब में हुए इवेंट में ही देखने को मिला था।

देखा जाए तो WWE के इतिहास में कई ड्रीम मैच देखने को मिल चुके हैं। अभी भी कई ऐसे बड़े मुकाबले हैं जिन्हें WWE में कराना बाकी है और ये मैच फैंस को काफी पसंद आ सकते हैं। हालांकि, यह बात साफ नहीं है कि WWE इन ड्रीम मुकाबलों को कब कराना चाहती है। इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 4 महामुकाबलों का जिक्र करने वाले हैं जो कि आने वाले समय में WWE में जरूर होने चाहिए।

4- WWE में ऐज vs एजे स्टाइल्स का मैच जरूर होना चाहिए

youtube-cover

WWE Survivor Series 2016 के बिल्ड-अप के दौरान ऐज SmackDown के एक एपिसोड में नजर आए थे। इस सैगमेंट के दौरान रिंग में कई सुपरस्टार्स मौजूद थे। बता दें, इस सैगमेंट के दौरान ऐज और एजे स्टाइल्स का फेस ऑफ देखने को मिला था और इस दौरान स्टाइल्स ने ऐज को कुछ तीखे शब्द कहे थे। हालांकि, ऐज ने स्टाइल्स की बातों का उन्हें कोई जवाब नहीं दिया था।

उस वक्त ऐज ने इन-रिंग कम्पटीशन से संन्यास ले रखा था इसलिए उनका स्टाइल्स से मैच नहीं हो सकता था। हालांकि, वर्तमान समय में ये मैच जरूर कराया जा सकता है। बता दें, WWE ड्राफ्ट में ऐज को Raw का हिस्सा बना दिया गया है और एजे स्टाइल्स भी इसी ब्रांड का हिस्सा हैं। यही कारण है कि आने वाले समय में इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच मैच जरूर कराना चाहिए और इस बात में कोई शक नहीं है कि इन दोनों सुपरस्टार्स का मैच काफी शानदार मैच साबित हो सकता है।

3- WWE चैंपियन बिग ई vs गोल्डबर्ग

WWE लैजेंड गोल्डबर्ग, बिग ई के पसंदीदा सुपरस्टार्स में से एक रहे हैं और बिग ई कई मौकों पर गोल्डबर्ग के खिलाफ मैच लड़ने की इच्छा जाहिर कर चुके हैं। हालांकि, पहले इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच मैच नहीं कराया जा सकता था क्योंकि उस वक्त बिग ई के पास उतना मोमेंटम नहीं था।

हालांकि, वर्तमान समय में बिग ई WWE चैंपियन बनकर Raw के प्रमुख सुपरस्टार्स में से एक बन गए हैं। यही कारण है कि आने वाले समय में इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच मैच जरूर कराना चाहिए और इन दोनों सुपरस्टार्स का मैच काफी मजेदार साबित हो सकता है।

2- WWE सुपरस्टार ब्रॉक लैसनर vs बॉबी लैश्ले

WWE में फैंस लंबे समय से बॉबी लैश्ले vs ब्रॉक लैसनर का ड्रीम मैच कराने की मांग कर रहे हैं। हालांकि, WWE की तरफ से अभी तक इस मैच को कराने को लेकर कोई भी संकेत नहीं दिए गए हैं लेकिन WWE द्वारा आने वाले समय में इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच महामुकाबला जरूर होना चाहिए।

वर्तमान समय में बॉबी लैश्ले हील जबकि ब्रॉक लैसनर बेबीफेस सुपरस्टार की भूमिका में हैं। यही वजह है कि इन दोनों सुपरस्टार्स के फ्री होने के बाद इन दोनों के बीच फ्यूड जरूर शुरू होना चाहिए। यह बात तो पक्की है कि इस हाई-प्रोफाइल फ्यूड को दुनिया भर से काफी सुर्खियां मिलेगी।

1- WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस vs द रॉक

WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस जब से हेड ऑफ द टेबल स्टोरीलाइन में आए हैं तभी से द रॉक के खिलाफ उनका मैच कराए जाने की अटकलें लगाई जा रही हैं। यह बात सामने आ रही है कि द रॉक के खिलाफ मैच के जरिए ही हेड ऑफ द टेबल स्टोरीलाइन का अंत हो जाएगा।

हालांकि, यह चीज गारंटी के साथ नहीं कही जा सकती है कि द रॉक की WWE में कब वापसी होने वाली है लेकिन रॉक के Survivor Series में वापसी करने की अफवाहें जरूर सामने आई थी। देखा जाए तो रोमन रेंस vs द रॉक का मैच WWE इतिहास के सबसे बेहतरीन मैचों में से एक साबित हो सकता है, यही वजह है कि आने वाले समय में इस महामुकाबले को जरूर कराना चाहिए।

Quick Links

App download animated image Get the free App now