WWE Day 1 2022: 5 बड़ी बातें जो साल के पहले इवेंट के जरिए इशारों-इशारों में बताई गई

WWE ने Day1 के जरिए कई बातें इशारों-इशारों में बताई
WWE ने Day1 के जरिए कई बातें इशारों-इशारों में बताई

WWE Day1, साल 2022 के पहले दिन आयोजित हुआ, जिसके मेन शो की शुरुआत द उसोज़ vs द न्यू डे SmackDown टैग टीम चैंपियनशिप मैच के साथ हुई। वहीं उससे पहले प्री शो में शेमस (Sheamus) और रिज हॉलैंड (Ridge Holland) की टीम ने सिजेरो (Cesaro) और रिकोशे (Ricochet) की टीम को हराया।

इसके अलावा शो में द उसोज़, ड्रू मैकइंटायर, RK-Bro (रैंडी ऑर्टन और रिडल), ऐज और बैकी लिंच की बड़ी जीत देखने को मिलीं। पीपीवी में कुल 4 चैंपियनशिप मैच हुए, जिनमें से 3 में डिफेंडिंग चैंपियंस अपने-अपने टाइटल्स को रिटेन करने में सफल रहे, लेकिन मेन इवेंट में बहुत बड़ा टाइटल चेंज देखने को मिला।

फैटल-5-वे WWE चैंपियनशिप मैच ने सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरीं, जिसमें प्रो रेसलिंग फैंस को एक नया WWE चैंपियन देखने को मिला। इन्हीं सब बातों को ध्यान में रखते हुए आइए डालते हैं नजर उन 5 बड़ी बातों पर जो WWE ने Day1 के जरिए इशारों-इशारों में बताई हैं।

#)WWE में देखने को मिलेगी ब्रॉक लैसनर vs बॉबी लैश्ले फ्यूड

बॉबी लैश्ले ने साल 2018 में WWE में वापसी की थी, जिसके बाद कुछ समय तक उन्हें एक मिड-कार्ड रेसलर के रूप में दिखाया गया। मगर उसी समय से उनके ब्रॉक लैसनर के साथ ड्रीम मैच की मांग तेज होने लगी थी। लैश्ले के करियर ने आखिरकार 2020 के समय में नई उड़ान भरनी शुरू की और MVP का साथ मिलने से वो कंपनी के टॉप हील सुपरस्टार्स में से एक बनकर उभरे।

बॉबी लैश्ले Day1 पीपीवी के WWE चैंपियनशिप मैच में पहले से शामिल थे, इसलिए आखिरी समय पर लैसनर के उस मैच में शामिल होने से फैंस काफी खुश हो उठे थे। आपको याद दिला दें कि मैच के आखिरी क्षणों में लैश्ले ने द बीस्ट को जोरदार स्पीयर लगाकर हर्ट लॉक भी लगाया, लेकिन अंत में लैसनर ने बिग ई को पिन कर जीत हासिल की।

लैसनर और लैश्ले की टक्कर को देख इस बात के संकेत मिले हैं कि WrestleMania 38 के लिए जल्द ही लैश्ले vs लैसनर फ्यूड शुरू हो सकती है। वहीं द बीस्ट की WWE चैंपियनशिप जीत इस ओर भी इशारा कर रही है कि लैश्ले इस बार Royal Rumble विजेता बन सकते हैं।

#)बैकी लिंच vs लिव मॉर्गन फ्यूड का अंत

लिव मॉर्गन पिछले काफी समय से Raw विमेंस चैंपियन बैकी लिंच की सबसे बड़ी दुश्मन बनी हुई थीं और Day1 पीपीवी में बैकी को उन्हीं के खिलाफ अपने टाइटल को डिफेंड करना था। काफी लोगों का मानना था कि मॉर्गन फैन-फेवरेट हैं और WWE उन्हें चैंपियनशिप जीत के लिए बुक कर सकती है।

मैच में मॉर्गन ने शानदार प्रदर्शन कर सभी को प्रभावित किया, लेकिन अंत में बैकी ने क्लीन तरीके से जीत हासिल की। किसी मैच का परिणाम क्लीन पिन के जरिए तभी आता है जब किसी फ्यूड का अंत होने वाला हो। इसलिए बैकी और मॉर्गन की दुश्मनी ने भी अब अंतिम रूप ले लिया है।

#)द उसोज़ ने डिफेंड की चैंपियनशिप

Day1 पीपीवी में द उसोज़ को द न्यू डे के खिलाफ SmackDown टैग टीम टाइटल्स को डिफेंड करना था। द उसोज़ और द न्यू डे, दोनों की गिनती WWE की सबसे सफल और आइकॉनिक टैग टीमों में की जाती है, इसलिए इस मुकाबले का यादगार बनना तय था। पीपीवी से पूर्व जे और जिमी उसो को लगातार मैचों में हार मिल रही थी, इसलिए काफी लोग कयास लगाने लगे थे कि इस मैच में बड़ा टाइटल चेंज देखने को मिल सकता है। मगर अंत में द उसोज़ की जीत काफी चौंकाने वाली भी साबित हुई है।

#)अभी लंबी चलेगी RK-Bro टीम

साल 2021 में WrestleMania 37 के बाद सिंगल्स सुपरस्टार्स रैंडी ऑर्टन और रिडल को साथ लाकर RK-Bro नाम की टीम का गठन किया गया था। आगे चलकर वो SummerSlam 2021 में एजे स्टाइल्स और ओमोस की टीम को हराकर नए Raw टैग टीम चैंपियंस बने।

फैंस शुरुआत से ही ऑर्टन और रिडल की टीम को पसंद करते आए हैं और अब Day1 2022 में उन्होंने द स्ट्रीट प्रॉफिट्स को हराकर अपने टाइटल्स को सफलतापूर्वक डिफेंड किया है। अभी उन्हें जिस तरह का मोमेंटम हासिल है, उस देख ये कहना गलत नहीं होगा कि RK-Bro टीम अभी काफी लंबी चलने वाली है।

#)WWE में शुरू होगी मिक्स्ड टैग टीम फ्यूड

द मिज़ और WWE हॉल ऑफ फेमर ऐज ने कुछ हफ्ते पहले Raw में एकसाथ रिटर्न किया था। दोनों के बीच फ्यूड शुरू हुई, जिसमें मरीस ने शामिल होकर इस स्टोरीलाइन को दिलचस्प बना दिया था। Day1 2022 के मैच में मरीस ने अपने रियल लाइफ पार्टनर मिज़ को जीत दिलाने की काफी कोशिश की, लेकिन सफल नहीं हो सकीं। इस बीच ऐज की रियल लाइफ पार्टनर बैथ फीनिक्स ने वापसी कर सबको चौंका दिया है। इससे यह भी तय हो गया है कि WWE में फैंस को जल्द ही ऐज और बैथ vs मिज़ और मरीस मिक्स्ड टैग टीम फ्यूड देखने को मिलने वाली है।

Quick Links

App download animated image Get the free App now