4 बड़ी चीज़ें जो WWE दिग्गज केन SmackDown में वापसी के बाद कर सकते हैं

Ankit
केन
केन

रॉयल रंबल के साथ ही रोड टू रेसलमेनिया का आगाज हो गया है, काफी सारे दिग्गजों की वापसी हो रही है। ऐसे में रॉयल रंबल के 'बादशाह' केन की वापसी इस हफ्ते स्मैकडाउन में होने वाली है लेकिन वो क्यों आ रहे हैं इसपर कोई खुलासा नहीं हुआ है।

ये भी पढ़ें- रोमन रेंस ने 6 फुट 8 इंच और 129 किलो के बड़े रेसलर को बुरी तरह मारने की धमकी दी

पूर्व WWE चैंपियन केन आखिरी बार WWE टीवी पर 16 सितंबर 2019 को हुए रॉ के एपिसोड में नजर आए थे। केन जब WWE में आखिरी बार नजर आए थे, तो उन्होंने 24*7 चैंपियनशिप को जीता था।

रॉयल रंबल का ऐलान

रॉयल रंबल में केन हमेशा से एक बड़ा नाम रहा है। केन के नाम सबसे ज्यादा सुपरस्टार्स को रंबल मैच में एलिमिनेट करने का रिकॉर्ड था। केन को आखिरी बार रॉयल रंबल में साल 2016 में देखा गया था। अगर अब वो रंबल मैच के लिए ऐलान करते हैं तो ये उनकी 20 रॉयल रंबल होगी।

साथ ही रंबल मैच में सबसे ज्यादा बार हिस्सा लेने वाले सुपरस्टार भी बन जाएंगे। अगर स्मैकडाउन में दस्तक देकर रॉयल रंबल के लिए घोषणा करते हैं यो फैंस के लिए रोमांचक बात होगी।

ब्रॉन स्ट्रोमैन के साथ टीम बनाने के लिए

ब्रॉन स्ट्रोमैन और केन
ब्रॉन स्ट्रोमैन और केन

ब्रॉन स्ट्रोमैन इस वक्त शिंस्के नाकामुरा के खिलाफ इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप की फ्यूड में हैं। स्ट्रोमैन अकेले दिख रहे हैं जबकि नाकामुरा को सैमी जेन और सिजेरो जैसे सुपरस्टार्स का साथ मिल रहा है।

हालांकि स्ट्रोमैन अपनी ताकत पूरी दिखा रहे हैं लेकिन कहीं ना कहीं वो कमजोर दिख रहे हैं। ऐसे में WWE केन को बुलाकर स्ट्रोमैन का पार्टनर बना सकती है जो उनकी मदद करें। WWE रॉयल रंबल में 2 ऑन 3 हैंडीकैप मैच में स्ट्रोमैन-केन की टीम का मैच नाकामुरा, सिजेरो और सैमी जेन के साथ बुक कर सकता है।

सऊदी में होने वाले पीपीवी के लिए बिल्ड अप कर सकते हैं

केन
केन

खबरें आ रही है कि फरवरी में WWE सऊदी अरब में एक पीपीवी करने वाला है। कयास लगाया जा रहा है कि केन उसके प्रमोशन या फिर अपने मैच का एलान करने के लिए आ सकते हैं। देखा गया है कि इस तरह के मेगा शो में अंडरटेकर, ट्रिपल एच, शॉन माइकल्स और जॉन सीना को दस्तक देते हुए देखा गया है। अगर केन सऊदी का प्रचार करते हैं तो लगभग तय हो जाएगा कि उनका बड़ा मैच वहां होगा।

अपने दोस्त डेनियल ब्रायन को फीन्ड से बचाने के लिए

डेनियल ब्रायन और द फीन्ड का मैच रॉयल रंबल में यूनिवर्सल टाइटल के लिए होने वाला है। WWE में काफी बार देखा गया है कि फीन्ड ने ब्रायन पर अटैक किया है और वो कुछ नहीं कर पाए। ऐसे में केन अपने पुराने दोस्त और टैग टीम पार्टनर ब्रायन को फीन्ड से बचाने के लिए आ सकते हैं।

केन, फीन्ड से अपना बदला लेने भी आ सकते हैं क्योंकि रॉ के दौरान जब केन, सैथ रॉलिंस को फीन्ड से बचाने के लिए आए थे तब दिग्गज केन को मैंडीबल क्लो में फीन्ड ने पकड़ लिया था। देखना होगा कि फीन्ड से कैसे केन बदला लेते हैं।

Quick Links

App download animated image Get the free App now