रोमन रेंस का मैच रॉयल रंबल के लिए ऐलान हो चुका है और वो अपनी तैयारी में लगे हैं। रोमन रेंस रॉयल रंबल में आने वाले हैं जबकि सिंगल्स में उनका सामना किंग कॉर्बिन के खिलाफ होने वाला है। काफी समय से दोनों की दुश्मनी चल रही है यहां तक की डॉग फूड मैच भी दोनों का हो चुका है। लाइव इवेंट में रोमन रेंस ने जीत दर्ज की और कॉर्बिन को डॉग फूड खिलाया है। ये भी पढ़ें:WWE के ऐतिहासिक स्टेडियम में होगा सबसे बड़ा रीयूनियन, मेन इवेंट के लिए जबरदस्त मैच का ऐलानअब रोमन रेंस ने ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट की है जिसमें उन्होंने अपनी तैयारी के बारे में बताया है साथ ही किंग कॉर्बिन को हर जगह मारने की धमकी दी। रेंस ने साफ किया कि जहां भी किंग कॉर्बिन दिखेंगे वहां मारेंगे। चाहें वो रॉयल रंबल हो या फिर उसके बाद।I’m gonna beat Corbins ass before, during, and possibly after the #RoyalRumble. No way I’ll allow myself to get tired. Cardio and core day. #DoubleDuty #Smackdown @WWE pic.twitter.com/ZVWZX3iaTD— Roman Reigns (@WWERomanReigns) January 15, 2020अपनी वीडियो में रोमन रेंस काफी मेहनत करते हुए दिख रहे हैं। किंग कॉर्बिन के खिलाफ रोमन रेंस की दुश्मनी अलग लेवल पर चली गई है। कुछ हफ्ते पहले रोमन रेंस को किंग कॉर्बिन से बचाने उनके भाई द उसोज आए थे। अब रॉयल रंबल में देखना होगा कि किंग कॉर्बिन के खिलाफ रोमन रेंस क्या रुप अपनाते हैं और क्या किंग कॉर्बिन रंबल मैच में रोमन रेंस की एलिमिनेट करने के लिए कोई प्लान बनाते हैं या फिर नहीं।