WWE हॉल ऑफ फेमर्स डीएक्स मैडिसन स्क्वायर गार्डन में होने वाले लाइव इवेंट में नजर आएंगे। आपको बता दें कि एक दशक से भी ज्यादा समय के बाद डीएक्स के मेंबर्स ऐतिहासिक मैडिसन स्क्वायर गार्डन में नजर आएंगे। इस बात की जानकारी एमएसजी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल के जरिए इस बात का ऐलान किया।JUST ANNOUNCED: D-Generation X returns to The Garden for the first time in over a decade! See @TripleH, @ShawnMichaels, @TheRealXPac & @WWERoadDogg on the @wwe Road to WrestleMania on March 22! Access presale tickets NOW with code SOCIAL: https://t.co/xxqCIyXgxB 💥 #WWEMSG pic.twitter.com/MvIyxaS9dj— MSG (@TheGarden) January 15, 2020.MSG ने ऐलान किया कि इवेंट में शॉन माइकल्स, ट्रिपल एछ, सीन 'एक्स-पैक' वॉल्टमैन और रोड डॉग नजर आएंगे। यह सब 22 मार्च को होने वाले लाइव इवेंट में नजर आएंगे। इससे पहले ऐलान किया गया था कि लाइव इवेंट के मेन इवेंट में सैथ रॉलिंस और ऑथर्स ऑफ पेन का मैच समोआ जो, बिग शो और केविन ओवेंस के खिलाफ होगा।यह भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जो कंपनी के सबसे बड़े 'चमचे' हैंइसके अलावा WWE विमेंस टैग टीम चैंपियन असुका vs Raw विमेंस चैंपियन बैकी लिंच के मैच को भी एडवर्टाइज किया जा रहा है। साथ ही में यूएस चैंपियन एंड्राडे, रे मिस्टीरियो, बॉबी लैश्ले, रुसेव, ड्रू मैकइंटायर, रिकोशे, एलिस्टर ब्लैक, एजे स्टाइल्स और रैंडी ऑर्टन जैसे दिग्गज सुपरस्टार्स भी नजर आ सकते हैं।MSG एक ऐतिहासिक स्टेडियम है, जहां WWE अपने शो लगातार कराती रहती है। हाल ही में हुए इवेंट में ही एंड्राडे ने रे मिस्टीरियो को हराकर यूएस चैंपियनशिप को जीता था। हालांकि यह देखना दिलचस्प होगा कि मैच कार्ड में कौन से मैच देखने को मिलते हैं।