5 WWE सुपरस्टार्स जो कंपनी की सभी बात मानते हैं

इस लिस्ट में WWE के कई बड़े सुपरस्टार्स के नाम शामिल हैं
इस लिस्ट में WWE के कई बड़े सुपरस्टार्स के नाम शामिल हैं

WWE कभी भी अपने बिजनेस को एक स्पोर्ट्स कंपनी की तरह नहीं चलाता। इसमें काफी हद तक राजनीति का बहुत बड़ा खेल है और कई चीजों के मिश्रण से इसे सफल बनाया जाता है। हमेशा अच्छे रहने से आप टॉप पर रह नहीं सकते।

जैसा हमें दूसरे खेलों में देखने को मिलता हैं कि अगर आप मैदान में अच्छा करेंगे, तो आप एक दिन स्टार ज़रूर बनेंगे, लेकिन इस बिजनेस में अगर आप कॉर्पेरेट के हिसाब से नहीं चल सकते, तो आप यहाँ पर ज्यादा समय तक टिक नहीं पाएंगे।

कई सुपरस्टार्स ऐसे रहे हैं, जोकि कंपनी के सबसे वफादार सुपरस्टार्स में से एक रहे हैं और उसका फायदा भी इन सुपरस्टार्स को हुआ है।

यह भी पढ़ें: ब्रॉक लैसनर को SummerSlam के मेन इवेंट में हराने वाले सुपरस्टार्स अब कहां हैं?

आइये नज़र डालते है उन 5 WWE सुपरस्टार्स पर, जोकि कंपनी के सभी बात मानते हैं।

# द मिज़

miz-1468340756-800

मिज़ कंपनी के ऐसे चमचे है, जिन्हें विंस मैकमैहन ने बनाया, ताकि वो अपने इंटरव्यू में कंपनी की तारीफ कर सके। द मिज़ जब भी WWE की बात करते है, तो वो हमेशा ही "स्पोर्ट्स एंटरटेनमेंट" और "WWE यूनिवर्स" कहते है, वो रैसलिंग और रैसलिंग फैंस का इस्तेमाल बहुत कम करते है। इसी वजह से WWE उनसे काफी खुश है।

इस बात में कोई शक नहीं है कि वो काफी टैलेंटिड है, लेकिन उन्होंने चैम्पियन बनने के लिए बिजनेस में कई बड़े लोगों की मदद ली और इसी कारण उन्हें रैसलमेनिया XVII के मेन इवेंट में जॉन सीना के खिलाफ लड़ने का मौका मिला। हालांकि वो यह मैच बिल्कुल भी डिजर्व नहीं करते थे।

यह भी पढ़ें : SummerSlam में ब्रॉक लैसनर से हारने वाले 8 सुपरस्टार्स अब कहां हैं?

# जॉन सीना

cen-1468340791-800

जॉन सीना कंपनी के सबसे वफादार सदस्य है और यह बात भी सच है कि कोई सुपरस्टार इतने सालों तक सिर्फ चमचागिरी करकर ही आगे बढ़ सकता है, लेकिन फिर भी जॉन सीना के लिए यह बात लागू होती है।

जॉन सीना ने पिछले एक दशक से WWE के मेन इवेंट में डोमिनेट किया है और इस समय उनके लेवल का स्टार कोई भी नहीं है। उसका पीछे का सबसे बड़ा कारण है, विंस मैकमैहन के लिए उनकी वफादारी।

यहीं वफादारी कभी सीएम पंक नहीं दिखा पाए, इसलिए उन्हें जॉन सीना जैसे मौके नहीं मिले। सीएम पंक ने यह बात रॉ में अपने एक प्रोमोज में भी कही थी।

सीएम पंक ने कहा, "जॉन सिर्फ एक ही चीज में मुझसे अच्छे है और वो है विंस की चमचागीरी करना।"

जॉन सीना के लिए एक चीज कहीं जाती है कि उन्हें जो भी करने को कहा जाता है, वो वहीं करते है।

# रोड डॉग

road-dogg-1468340821-800

एटिट्यूड एरा के सबसे कूल किरदार रोड डॉग भी कंपनी के सबसे बड़े चमचे थे। द डॉग ने कई साल TNA में बिताए, लेकिन उसके बाद WWE ने उनके साथ करार कर लिया और उन्हें कंपनी के सबसे पावरफुल पोजीशन में रखा गया।जब ट्रिपल एच और विंस मैकमैहन टफ़ इनफ़ लाइव शो में बिजी थे, तब रोड डॉग ही स्मैकडाउन को चला रहे थे।

वो भी कंपनी के सबसे बड़े चमचे है। रोड डॉग जब WWE से बाहर थे, तब उन्हें बहुत बार ट्रिपल एच से बात करते देखे गया और इस बात का अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि वो कितने समय से चमचागिरी कर रहे है।

# ट्रिपल एच

hhh-1468340859-800

ट्रिपल एच का नाम तो इस लिस्ट में आना ही था। ट्रिपल एच ने हमेशा ही बैकस्टेज में होने वाली राजनीति को अपने फायदे के लिए इस्तेमाल किया है और सही समय में अपना रिश्ता महत्वपूर्ण लोगों से जोड़ा है।

आज के समय में द गेम के पास काफी ताकत है, लेकिन वो अभी भी कंपनी के सबसे बड़े चमचे हैं। वो जल्द ही कंपनी में विंस मैकमैहन की जगह ले सकते है।

बिना चमचागिरी के भी वो एक मेन इवेंट स्टार बन सकते थे, लेकिन वो इसके बिना उन्हें वो ताकत नहीं मिलती, जो उन्हें अभी मिली हुई है।

# जेबीएल

jbl-1468340937-800

अगर WWE सुपरस्टार्स की बात करे, तो जेबीएल से बड़ा चमचा कोई भी नहीं है। वो WWE में यह काम पिछले दो दशक से कर रहे है और यह एक बड़ा कारण भी है कि वो इतने सफल भी हुए है।

जेबीएल को रिंग में काफी फ्लॉप रहे और यहाँ तक कि वो लॉकर रम में साथी रैसलर्स का मज़ाक भी उड़ते थे, फिर भी उन्हें WWE ने नौकरी दी। उसके पीछे का कारण, उनकी चमचागिरी है।

विंस मैकमैहन जेबीएल के किरदार को बाफ़ी बढ़ाना चाहते थे, लेकिन मार्केट को देखते हुए उन्होंने यह फैसला ड्रॉप कर दिया। ब्रैडशॉ अपने आप को एक सफल कमेंटेटर बनाने में भी कामयाब रहे, बल्कि उनके पास इतने क्षमता भी नहीं थी। यह अक्सर कहा जाता है, विंस की चमचागिरी करने का फायदा उन्हें हुआ

Quick Links

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications