"मैं बता नहीं सकता..." - WWE Backlash France में दो भाइयों के रीयूनियन को लेकर दिग्गज ने बड़ी प्रतिक्रिया

WWE Backlash France में टांगा लोआ की वापसी ब्लडलाइन के लिए गेमचेंजर साबित हुई
WWE Backlash France में टांगा लोआ की वापसी ब्लडलाइन के लिए गेमचेंजर साबित हुई

WWE: WWE Backlash France में टांगा लोआ (Tanga Loa) के रूप में ब्लडलाइन को नया मेंबर मिला था। सोलो सिकोआ (Solo Sikoa) और टामा टोंगा ने उनकी मदद से ही इस इवेंट में रैंडी ऑर्टन और केविन ओवेंस को हराया था। अब WWE दिग्गज बुली रे ने लोआ के शॉकिंग रिटर्न करके ब्लडलाइन में शामिल होने को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है।

सोलो और टोंगा का Backlash France में नॉर्मल टैग टीम मैच में रैंडी और केविन से सामना होना था। हालांकि, मैच शुरू होने से पहले दोनों टीमों के बीच खतरनाक ब्रॉल की शुरूआत हो गई थी। इसे देखते हुए एडम पीयर्स ने इसे स्ट्रीट फाइट मैच बना दिया था।

इस मैच के अंतिम पलों में ऐसा लगा कि ओवेंस अपनी टीम को जीत दिला देंगे लेकिन तभी टांगा लोआ ने आकर रेफरी को रिंग के बाहर खींचा और बेबीफेस स्टार्स पर अटैक कर दिया। इसका फायदा उठाकर सोलो सिकोआ ने प्राइजफाइटर को समोअन स्पाइक देकर पिन करते हुए अपनी टीम को जीत दिला दी।

टांगा लोआ के WWE में वापसी करके अपने भाई टामा टोंगा के साथ रीयूनियन करने को लेकर उनके पूर्व ट्रेनर और WWE हॉल ऑफ फेमर ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा,

"टामा टोंगा और टांगा लोआ एक बार फिर साथ आ चुके हैं। मैं आपको बता नहीं सकता हूं कि मैं कितनी खुशी और गर्व महसूस कर रहा हूं। गोरिल्ला ऑफ डेस्टिनी से लेकर ब्लडलाइन तक। स्ट्रॉन्गेस्ट द लॉन्गेस्ट।"

नए ब्लडलाइन मेंबर WWE में पहले रन के दौरान छाप नहीं छोड़ पाए थे

टांगा लोआ ने WWE के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन करने के बाद साल 2009 में टोंगा के रूप में कंपनी के फ्लोरिडा रेसलिंग चैंपियनशिप को जॉइन किया था। उन्होंने इस प्रमोशन में सीजे पार्कर के साथ टैग टीम चैंपियनशिप जीती थी। इसके बाद टांगा ने साल 2011 में मेन रोस्टर जॉइन करते हुए कमाचो के रूप में काम किया था।

उन्होंने SmackDown और NXT में हुनिको (रे मिस्टीरियो) के साथ टीम के रूप में काम किया लेकिन इस टीम को सफलता नहीं मिली। इसके बाद इन दोनों ने अलग होकर सिंगल्स सुपरस्टार के रूप में अपने करियर की शुरूआत की। साधारण NXT रन के बाद उन्हें साल 2014 में रिलीज कर दिया गया। इसके बाद वो NJPW और TNA में काम करते हुए दिखाई दिए थे।

Quick Links

App download animated image Get the free App now