WWE Crown Jewel में होने वाले वर्ल्ड कप के लिए सभी 8 रैसलरों के नाम सामने आए

Enter caption

Crown Jewel पे-पर-व्यू के लिए WWE ने स्मैकाडउन में दो क्वालीफाइंग मैच रखे। इन मैचों के बाद अब वर्ल्ड कप में हिस्सा लेने वाले सभी 8 रैसलरों के नाम सामने आ चुके हैं। वर्ल्ड कप में स्मैकडाउन और रॉ के 4-4 सुपरस्टार्स हिस्सा लेंगे। रॉ की तरफ से जॉन सीना, कर्ट एंगल, डॉल्फ जिगलर और सैथ रॉलिंस ने नाम सामने आए हैं, जबकि जैफ हार्डी, रैंडी ऑर्टन, रे मिस्टीरियो, द मिज़ स्मैकडाउन ब्रैंड का प्रतिनिधित्व करेंगे।

WWE रॉ और स्मैकडाउन लाइव के सुपरस्टार्स जो क्राउन ज्वेल वर्ल्ड कप में हिस्सा लेंगे और उन्होंने कैसे वर्ल्ड कप में जगह बनाई।

जॉन सीना: WWE द्वारा सीना को वर्ल्ड कप में डायरेक्ट एंट्री दी गई।

कर्ट एंगल: बैटल रॉयल मैच में बैरन कॉर्बिन को एलिमिनेट कर मैच के लिए क्वालीफाई किया।

सैथ रॉलिंस: इस हफ्ते रॉ में ड्र मैकइंटायर को मात देकर जीत हासिल की।

डॉल्फ जिगलर: क्वालीफाइंग मैच में डीन एम्ब्रोज़ को परास्त कर वर्ल्ड कप में अपना स्थान पक्का किया।

जैफ हार्डी: स्मैकडाउन के वर्ल्ड कप क्वालीफाइंग मैच में समोआ जो के साथ जैफ हार्डी का मैच हुआ था। यहां जीत दर्ज कर जैफ ने क्वालीफाई किया।

रैंडी ऑर्टन: द वाइपर ने बिग शो को स्मैकडाउन लाइव में हराकर वर्ल्ड कप के लिए जगह बनाई।

द मिज़: एडन इंग्लिश द्वारा की गई दखलअंदाजी का फायदा उठाकर द मिज़ ने रुसेव को हराया।

रे मिस्टीरियो: मास्टर ऑफ 619 ने शिंस्के नाकामुरा को पराजित कर वर्ल्ड कप के लिए खाली पड़े आखिरी स्पॉट को भरा।

WWE द्वारा क्राउन ज्वेल पीपीवी का आयोजन 2 नवंबर को किया जाएगा। इवेंट को पहले सऊदी अरब के लिए बुक किया गया था, लेकिन अभी अमेरिका और सऊदी अरब के बीच हुए खराब रिश्तों की वजह से वेन्यू को लेकर WWE भी पूरी तरह से आश्वस्त नहीं है। इवेंट को होने में दो हफ्ते से ज्यादा का समय रह गया है। ऐसे में जल्द ही पता चल जाएगा कि ये इवेंट कहां होगा।

Quick Links

App download animated image Get the free App now