4 बड़े मैच जिनके WWE ड्राफ्ट की वजह से होने की संभावना काफी बढ़ गई है

WWE में जल्द ही ड्रू मैकइंटायर vs रोमन रेंस का मैच देखने को मिल सकता है
WWE में जल्द ही ड्रू मैकइंटायर vs रोमन रेंस का मैच देखने को मिल सकता है

WWE में वर्तमान समय में ड्राफ्ट का आयोजन जारी रही है और अगले हफ्ते Raw में ड्राफ्ट का समापन हो जाएगा। अभी तक हुए ड्राफ्ट में शार्लेट फ्लेयर (Charlotte Flair), ऐज (Edge), ड्रू मैकइंटायर (Drew McIntyre) जैसे कई बड़े सुपरस्टार्स को अपना ब्रांड बदलना पड़ा है। वहीं, यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस (Roman Reigns), रैंडी ऑर्टन (Randy Orton) जैसे बड़े सुपरस्टार्स को उनके ब्रांड द्वारा रिटेन किया गया है। इसके अलावा ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) फ्री एजेंट रहने वाले हैं और वह अपनी मर्जी से किसी भी ब्रांड में आ जा सकते हैं।

बता दें, WWE अपने प्रोग्रामिंग को फ्रेश बनाने के लिए ड्राफ्ट का आयोजन कराती है और ड्राफ्ट में सुपरस्टार्स के ब्रांड बदलने की वजह से कुछ नए फ्यूड्स देखने को मिलते हैं। इस हफ्ते SmackDown में हुए ड्राफ्ट के बाद कई बड़े मैचों के होने के रास्ते खुल गए हैं। इस आर्टिकल में हम ऐसे 4 बड़े मैचों का जिक्र करने वाले हैं जिनके WWE ड्राफ्ट की वजह से होने की संभावना काफी बढ़ गई है।

4- WWE चैंपियन बिग ई vs ऐज

ऐज SmackDown में यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस को हराकर यूनिवर्सल चैंपियन बनने का अपना सपना पूरा नहीं कर पाए थे। अब उन्हें ड्राफ्ट में Raw का हिस्सा बनाया जा चुका है। बता दें, वर्तमान समय में ऐज, सैथ रॉलिंस के साथ फ्यूड में हैं, ऐसा लग रहा है कि यह फ्यूड जल्द ही समाप्त हो सकता है। इस फ्यूड के खत्म होने के बाद ऐज एक बार फिर वर्ल्ड चैंपियन बनने पर अपना ध्यान फोकस कर सकते हैं।

चूंकि, वर्तमान समय में Raw में बिग ई WWE चैंपियन बने हुए हैं इसलिए ऐज उन्हें चैंपियनशिप मैच के लिए चैलेंज कर सकते हैं। बिग ई ने हाल ही में Raw के एक एपिसोड के दौरान बॉबी लैश्ले को हराकर उनके साथ अपना फ्यूड समाप्त कर लिया था। अगर बिग ई को आने वाले समय में ऐज के खिलाफ मैच लड़ने का मौका मिलता है तो ऐज जैसे दिग्गज का सामना करने की वजह से उन्हें जरूर फायदा होगा।

3- WWE चैंपियन बिग ई vs ब्रॉक लैसनर

ब्रॉक लैसनर WWE Crown Jewel में रोमन रेंस के खिलाफ यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच का हिस्सा होंगे। इस मैच के नतीजे का साफ-साफ अंदाजा लगा पाना मुश्किल है लेकिन इस बात की संभावना ज्यादा है कि इस मैच में रोमन अपना टाइटल रिटेन करने में सफल रहेंगे।

अगर लैसनर, रोमन के खिलाफ मैच में यूनिवर्सल चैंपियन बनने में नाकाम रहते हैं तो वो फ्री एजेंट होने के नाते Raw में जाकर WWE चैंपियन बिग ई को चैलेंज करने का फैसला कर सकते हैं। हालांकि, लैसनर के खिलाफ मैच लड़ने की स्थिति में बिग ई के उनका टाइटल हारने की संभावना काफी बढ़ जाएगी।

2- WWE सुपरस्टार ऐज vs रैंडी ऑर्टन

ऐज ने Royal Rumble 2020 के जरिए WWE में वापसी करने के बाद सबसे पहले रैंडी ऑर्टन के साथ फ्यूड की शुरूआत की थी। यही नहीं, ऐज ने रैंडी ऑर्टन को एलिमिनेट करके ही 2021 Royal Rumble मैच जीता था। इसके बाद ऐज फरवरी 2021 में Raw के एक एपिसोड के दौरान भी रैंडी ऑर्टन को हराने में कामयाब रहे थे।

यही वजह है कि आने वाले समय में एक बार फिर इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच फ्यूड शुरू हो सकता है। देखा जाए तो पिछले फ्यूड के दौरान इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच हुए मैचों में लाइव ऑडियंस मौजूद नहीं थे। अब जबकि, एरीना में लाइव ऑडियंस की वापसी हो चुकी है, WWE इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच एक बार फिर मैच कराने का फैसला कर सकती है।

1- WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस vs ड्रू मैकइंटायर

WWE ड्राफ्ट में ड्रू मैकइंटायर को SmackDown का हिस्सा बनाया जा चुका है। मैकइंटायर ने पहले ही साफ कर दिया था कि ब्लू ब्रांड का हिस्सा बनने के बाद वो रोमन रेंस को यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच के लिए चैलेंज करने वाले हैं। यही कारण है कि इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच जल्द ही मैच देखने को मिल सकता है।

इससे पहले Survivor Series 2020 में चैंपियन vs चैंपियन मैच में इन दोनों सुपरस्टार्स का मैच देखने को मिला था और इस मैच में रोमन, मैकइंटायर को हराने में कामयाब रहे थे। अगर इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच एक बार फिर मैच होता है तो मैकइंटायर, रोमन से अपना पुराना हिसाब चुकाना चाहेंगे।

Quick Links

App download animated image Get the free App now