WWE में फेमस Superstar के आने की अफवाहों के बीच रिपोर्ट में बड़ा खुलासा, Roman Reigns के ग्रुप The Bloodline में हो सकते हैं शामिल

WWE को ज्वाइन कर सकते हैं पूर्व NJPW सुपरस्टार
WWE को ज्वाइन कर सकते हैं पूर्व NJPW सुपरस्टार

Tama Tonga & Roman Reigns: WWE में रेसलर्स लगातार अपना दमखम दिखाने के लिए एंट्री कर रहे हैं। शॉन स्पीयर्स (Shawn Spears) ने हाल में वापसी की थी और अब एक अन्य रेसलर की WWE में एंट्री की खबरें सामने आ रही हैं। अगर रिपोर्ट्स की मानें, तो यह रेसलर आने वाले समय में एक बड़े ग्रुप का हिस्सा बन सकते हैं।

टामा टोंगा एक NJPW स्टार रहे हैं, जिन्होंने प्रमोशन के लिए अपना आखिरी मुकाबला 23 फरवरी 2024 को लड़ा था। इसमें उन्होंने Tanga Loa के साथ में एक टैग टीम बनाई थी। वह सात बार IWGP टैग टीम चैंपियन रहे हैं। इसके साथ ही टामा 4 बार Never ओपनवेट चैंपियन और 4 बार ही Never ओपनवेट सिक्स मैन टैग टीम चैंपियन भी रह चुके हैं। वह अपने पिता हाकू के कारण अनाओई खानदान से भी संबंध रखते हैं।

इनकी WWE में एंट्री को लेकर जानकारी रेसलिंग जर्नलिस्ट डेव मेल्टजर ने हाल के Wrestling Observer Radio में प्रदान की थी। डेव ने कहा कि WWE के साथ साइन करने के बाद वह रोमन रेंस के साथ ब्लडलाइन में जुड़ सकते हैं। उन्होंने कहा,

"वह WWE का हिस्सा बनने वाले हैं। मैं उनके किरदार के बारे में नहीं जानता हूं। यह संभव है कि वह द ब्लडलाइन का हिस्सा बन जाएं क्योंकि वहां के सभी मेंबर्स इन्हें परिवार मानते हैं। ऐसे में अगर उन्हें किसी नए रेसलर की जरूरत होगी, तो वह एक विकल्प हो सकते हैं। वह एक साल पहले WWE के साथ बातचीत में शामिल थे। मैं उनकी स्टार्ट डेट नहीं जानता हूं लेकिन यह तय है कि अब वह NJPW के साथ अपना समय पूरा कर चुके हैं, तो यह संभव है कि वह जल्द ही शुरुआत कर दें।"

WWE दिग्गज ने Cody Rhodes की Roman Reigns के खिलाफ स्टोरी को लेकर कही बड़ी बात

रैंडी ऑर्टन ने हाल में New York Post के साथ एक बातचीत में यह बात कही थी कि कोडी रोड्स द्वारा उनकी कहानी खत्म करना अब सिर्फ रेसलर ही नहीं बल्कि उनके फैंस के लिए भी काफी महत्वपूर्ण है। उनका मानना था कि अगर कोई चीज द रॉक से भी ज्यादा अहम है, तो यह एक बड़ी बात है। इसके साथ ही रैंडी ऑर्टन चाहते हैं कि कोडी रोड्स WrestleMania XL में रोमन रेंस को हराकर चैंपियन बन जाएं। यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या उनकी उम्मीद सच साबित होती है, या नहीं।

youtube-cover

Quick Links

App download animated image Get the free App now