WWE Raw में Brock Lesnar के सैगमेंट में हुई गलती पर दिग्गज ने दी अपनी प्रतिक्रिया, 7 फुट 3 इंच लंबे जायंट का किया समर्थन

Pankaj
WWE दिग्गज की सामने आई प्रतिक्रिया
WWE दिग्गज की सामने आई प्रतिक्रिया

Brock Lesnar: WWE Raw में इस हफ्ते ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) और ओमोस (Omos) का आमना-सामना हुआ था। ये सैगमेंट खास रहा। हालांकि लैसनर इस बार कुछ कारनामा नहीं कर पाए। ओमोस ने अपनी ताकत दिखाकर उन्हें रिंग से बाहर कर दिया था। इस सैगमेंट में एक गलती भी देखने को मिली। अब इस बार पूर्व टैग टीम चैंपियन और दिग्गज बुली रे (Bully Ray) ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।

MVP ने लैसनर को लेकर प्रोमो कट किया। इसके बाद ब्रॉक रिंग में आए थे। ओमोस और ब्रॉक ने हाथ मिलाया। लैसनर ने ओमोस को सुपलेक्स लगाने की कोशिश की लेकिन सफलता नहीं मिली। ओमोस ने लैसनर को रिंग के बाहर किया। हालांकि पहली बार में वो रिंग के बाहर नहीं गए। दूसरी बार में वो रिंग से बाहर निकले। ये एक गलती सैगमेंट में देखने को मिली। इस पर बुली रे ने कहा कि ये ओमोस की गलती नहीं थी। उन्होंने इसके लिए ब्रॉक को दोषी ठहराया।

क्या WWE WrestleMania 39 में ब्रॉक लैसनर को चुनौती दे पाएंगे ओमोस?

WrestleMania 39 में ब्रॉक लैसनर और ओमोस के बीच सिंगल्स मैच देखने को मिलेगा। दोनों के बीच अच्छा मैच होने की उम्मीद जताई जा रही है। हालांकि जब इस मैच का ऐलान हुआ था तब कोई खुश नज़र नहीं आया। सभी को लगता है कि कंपनी ने इस बार लैसनर की बुकिंग अच्छी नहीं की। ब्रे वायट के साथ ब्रॉक का मुकाबला तय किया गया था। रिपोर्ट्स में कहा गया है कि ब्रॉक ने खुद ही ब्रे के साथ काम करने के लिए मना कर दिया था।

फैंस ब्रॉक लैसनर और गुंथर के बीच मैच देखने चाहते थे। गुंथर ने भी इस मुकाबले को टीज किया था। फैंस की उम्मीदों पर कंपनी ने इस बार पानी फेर दिया। इस बार ओमोस के ऊपर ब्रॉक भारी पड़े। ऐसा लग रहा है कि लैसनर को इस बार तगड़ी चुनौती ओमोस द्वारा मिलेगी। अगर इन दोनों के बीच अच्छा मुकाबला नहीं हुआ तो फिर फैंस को और भी गुस्सा आएगा। कंपनी ने भी कुछ ना कुछ प्लान जरूर बनाया होगा।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

App download animated image Get the free App now