"एक और मैच नहीं होगा"- WWE दिग्गज ने Raw में मिली हार के बाद तोड़ी चुप्पी, दुश्मन पर लगाए गंभीर आरोप

Ujjaval
WWE Raw में हार के बाद शेमस की आई प्रतिक्रिया
WWE Raw में हार के बाद शेमस की आई प्रतिक्रिया

Sheamus: WWE Raw के एपिसोड में शेमस (Sheamus) को गुंथर (Gunther) के खिलाफ King of the Ring टूर्नामेंट के पहले राउंड के मैच में हार मिली। दोनों के बीच यह तीसरा सिंगल्स मैच रहा और तीनों में ही शेमस को हार का सामना करना पड़ा। अब शेमस ने एक पोस्ट शेयर करके बताया कि वो गुंथर के खिलाफ दोबारा सिंगल्स मैच का हिस्सा नहीं बनेंगे।

थोड़े समय पहले एक सोशल मीडिया अकाउंट द्वारा शेमस और गुंथर के बीच हुए तीन मैचों की तारीफ की गई। इसी चीज़ का शेमस ने चुप्पी तोड़ते हुए जवाब दिया और बताया कि गुंथर के खिलाफ उनका चौथा मैच कभी देखने को नहीं मिलेगा। उन्होंने गुंथर पर लगातार चीटिंग करने और बाहरी इंटरफेरेंस का फायदा उठाकर जीत दर्ज करने के आरोप लगाए। उन्होंने कहा,

"अब हमारे बीच चौथा मैच नहीं होगा, ऐसे में 3-0 को फाइनल माना जा सकता है। मेरा हो गया है। कई लोग यह बोलेंगे कि उन्होंने टैपआउट किया था, हथियार का उपयोग किया था और बाहरी दखल का फायदा उठाया था। यह चीज़ ठीक है। उन्हें बोलने का अधिकार है। मैंने ईमानदारी और सम्मान के साथ मैच लड़ा है। जो लोग चीटिंग करके जीतते हैं, वो सिर्फ खुद को मूर्ख बना रहे होते हैं।"

आप नीचे शेमस की सोशल मीडिया पोस्ट देख सकते हैं:

WWE Raw में शेमस को गुंथर ने चीटिंग से हराया

WWE Raw के हालिया एपिसोड में गुंथर और शेमस के बीच King of the Ring के पहले राउंड का मैच देखने को मिला था। उनके बीच आखिरी दोनों मुकाबले काफी जबरदस्त रहे थे, तो फैंस को उम्मीद थी कि यह भी बढ़िया रहेगा। गुंथर और शेमस ने फैंस को बिल्कुल निराश नहीं किया। बीच में एक मौके पर लुडविग काइजर ने दखल देकर शेमस के घुटने को निशाना बनाया।

गुंथर ने इसके बाद पूरे मैच में WWE दिग्गज के घुटने पर वार किया और अंत में इसी चीज़ का उन्हें फायदा मिला। गुंथर ने विरोधी को हाफ बॉस्टन क्रैब में फंसाया और शेमस दर्द सहन नहीं कर पाए। इसी वजह से उन्होंने टैपआउट किया और गुंथर को जीत मिली। इसी के साथ गुंथर ने King of the Ring टूर्नामेंट के अगले राउंड में जगह बनाई।

Quick Links

App download animated image Get the free App now