पूर्व WWE चैंपियन The Rock के Bloodline जॉइन करने के पीछे के सीक्रेट प्लान का दिग्गज ने किया खुलासा, Roman Reigns को द ग्रेट वन से मिलेगा धोखा? 

WWE दिग्गज द रॉक और रोमन रेंस साथ आ चुके हैं
WWE दिग्गज द रॉक और रोमन रेंस साथ आ चुके हैं

The Rock: WWE सुपरस्टार रोमन रेंस (Roman Reigns) और द रॉक (The Rock) स्मैकडाउन (SmackDown) के आखिरी एपिसोड में मौजूद थे। रॉक ने इस दौरान पूरी तरह हील टर्न लेते हुए खुद को द ब्लडलाइन (The Bloodline) का हिस्सा बना लिया था। रेसलिंग दिग्गज ब्लू मिनी उर्फ ब्रायन हेफरॉन का मानना है कि पीपल्स चैंपियन ने रेसलमेनिया (WrestleMania) 40 को लेकर सीक्रेट प्लान बना रखा है और वो रोमन को इस इवेंट में धोखा दे सकते हैं।

कोडी रोड्स ने कुछ हफ्ते पहले SmackDown में रोमन रेंस के खिलाफ WrestleMania में मैच लड़ने से इंकार करके द रॉक को उनके संभावित प्रतिद्वंदी के रूप में पेश किया था। हालांकि, इसके बाद कोडी ने अपना मन बदलते हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान रोमन को मैच के लिए चैलेंज कर दिया था। इसी सैगमेंट के दौरान रॉक ने रोड्स को थप्पड़ जड़ते हुए सभी को हैरान कर दिया था।

द ग्रेट वन ने पिछले हफ्ते SmackDown में कहा था कि वो WrestleMania 40 में अमेरिकन नाईटमेयर को चैंपियन नहीं बनने देंगे। हालांकि, ब्लू मिनी का मानना है कि द रॉक नाटक कर रहे हैं और वो WrestleMania 40 में रोमन रेंस की हार का कारण बन सकते हैं। ब्लू मिनी ने अपने फेसबुक पोस्ट में दावा किया कि द रॉक ने इसलिए ब्लडलाइन जॉइन किया है ताकि वो ब्लडलाइन को अंदर से तोड़कर कोडी रोड्स की मदद कर सकें। उनका मानना है कि रॉक और कोडी सीक्रेट तरीके से साथ मिलकर काम कर रहे हैं।

WWE दिग्गज SmackDown में The Rock और Roman Reigns के सैगमेंट से काफी प्रभावित हैं

द रॉक पिछले हफ्ते SmackDown के एपिसोड के जरिए 21 सालों में पहली बार WWE प्रोग्रामिंग में हील के रूप में दिखाई दिए। रॉक ने ब्लू ब्रांड के एपिसोड में बेहतरीन प्रोमो देते हुए क्राउड और कोडी रोड्स पर जमकर तंज कसा। डच मैंटेल को पीपल्स चैंपियन का प्रोमो काफी पसंद आया है।उन्होंने Sportskeeda Wrestling के SmackTalk पर इस बारे में बात करते हुए कहा,

"यह शो का अंत करने का अच्छा तरीका था। उन्होंने कैचफ्रेज (डायलॉग) में ब्लडलाइन का इस्तेमाल किया था और इस तरह सैगमेंट का अंत करना काफी शानदार था।"

द रॉक ने काफी समय पहले बताया था कि वो WrestleMania 40 में अपना इन-रिंग रिटर्न करने वाले हैं लेकिन अभी तक यह साफ नहीं है कि उनका इस इवेंट में प्रतिद्वंदी कौन होने वाला है।

Quick Links

App download animated image Get the free App now