WWE Live Event रिजल्ट्स: रोमन रेंस ने फैंस को दिया झटका, दिग्गज की हुई चौंकाने वाली हार

WWE का जबरदस्त लाइव इवेंट टैंपा में देखने को मिला
WWE का जबरदस्त लाइव इवेंट टैंपा में देखने को मिला

WWE का जबरदस्त लाइव इवेंट (Live Event) इस बार टैंपा में देखने को मिला। इस लाइव इवेंट के लिए WWE ने मैच कार्ड पहले ही तैयार कर लिया था। हालांकि कोविड 19 के कारण अंतिम समय में काफी बदलाव देखने को मिला। कुछ मुख्य सुपरस्टार इस लाइव इवेंट से बाहर हो गए। इसमें सबसे बड़ा नाम यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस (Roman Reigns) का था।

इस लाइव इवेंट की शुरूआत रोमन रेंस और द उसोज को करनी थी लेकिन ऐसा नहीं हो पाया। रोमन रेंस ने कोविड से सुरक्षा के कारण अपना नाम वापस ले लिया था। कंपनी ने शो शुरू होने से पहले फैंस को इस बारे में बता दिया था।

इस लाइव इवेंट की शुरूआत पूर्व WWE चैंपियन ड्रू मैकइंटायर ने की। मैकइंटायर ने अपने करियर के बारे में बताया लेकिन इसके बाद द उसोज ने दखलअंदाजी कर दी। द उसोज ने आकर मैकइंटायर के ऊपर अटैक कर दिया। शेमस ने आकर मैकइंटायर को बचाया। शेमस और मैकइंटायर ने इसके बाद द उसोज को चैंपियनशिप मैच के लिए चुुनौती दे दी। मेन इवेंट में भी शेमस और मैकइंटायर के बीच जबरदस्त मैच देखने को मिला। वैसे इस खास लाइव इवेंट में फैंस को जबरदस्त मैच देखने को मिले।

आइए टैंपा में हुए WWE Live Event के रिजल्ट्स पर नजर डालते हैं:

-) कोफी किंग्सटन ने सैमी जेन को सिंगल मैच में हराया।

-) ज़ाया ली और शॉट्जी ब्लैकहॉर्ट के बीच जबरदस्त मैच देखने को मिला। ज़ाया ली ने इस मैच में जीत हासिल कर सभी को चौंका दिया। मैच के बाद ली के ऊपर शायना बैजलर ने अटैक किया।

-) रिज हॉलैंड ने मंसूर को मात दी।

-) द उसोज और शेमस, ड्रू मैकइंटायर के बीच शानदार Smackdown टैग टीम चैंपियनशिप मैच हुआ। द उसोज ने इस मैच को जीतकर अपनी चैंपियनशिप डिफेंड की।

-) सिजेरो और रिकोशे ने द वाइकिंग रेडर्स और लोस लोथारियस को हराया।

-) हैप्पी कॉर्बिन ने भी जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए रिक बूग्स को हराया।

-) Smackdown विमेंस चैंपियनशिप के लिए शार्लेट फ्लेयर और साशा बैंक्स के बीच मैच हुआ। फ्लेयर ने साशा बैंक्स को हराकर अपनी चैंपियनशिप डिफेंड की।

-) मेन इवेंट में शेमस और ड्रू मैकइंटायर के बीच टैंपा स्ट्रीट फाइट मैच हुआ। शेमस ने इस मैच में ड्रू मैकइंटायर को हराकर सभी को चौंका दिया।

Quick Links

App download animated image Get the free App now