WWE Raw हाइलाइट्स और वीडियो: 19 नवंबर, 2018

Enter caption

सर्वाइवर सीरीज़ के बाद रॉ का एपिसोड लॉस एंजलिस के स्टेपल्स सैंटर में ही हुआ। इसी एरीना में NXT टेकओवर वॉरगेम्स, सर्वाइवर सीरीज़ का भी आयोजन किया गया था। रॉ के ओपनिंग सैगमेंट में स्टैफनी मैकमैहन ने ब्रॉन स्ट्रोमैन से किए गए वादे को पूरा किया।

ब्रॉन स्ट्रोमैन और डीन एम्ब्रोज़, सैथ रॉलिंस इस हफ्ते की रॉ का केंद्र रहे। डीन एम्ब्रोज़ और सैथ रॉलिंस के बीच लुका-छुपी का खेल चलता रहा लेकिन मेन इवेंट सैगमेंट में दोनों के बीच लड़ाई देखने को मिली। डीन एम्ब्रोज़ ने सैथ रॉलिंस को लो ब्लो मारा।

सर्वाइवर सीरीज़ में 5 ऑन 5 एलिमिनेशन मैच में टीम रॉ को जिताने वाले ब्रॉन स्ट्रोमैन को ड्रू मैकइंटायर, बॉबी लैश्ले और बैरन कॉर्बिन के हाथों बुरी तरह मार का सामना करना पड़ा।

WWE रॉ से जुड़ी खबरें, रिजल्ट्स, प्रीव्यू, हाइलाइट्स पढ़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें

रॉ के ओपनिंग सैगमेंट में ब्रॉन स्ट्रोमैन, स्टैफनी मैकमैहन और बैरन कॉर्बिन के बीच बहस देखने को मिली। स्टैफनी ने उसके बाद 6 मैन टैग एलिमिनेशन मैच का एलान किया।

youtube-cover

ब्रॉन स्ट्रोमैन, इलायस, फिन बैलर का सामना 6 मैन टैग टीम एलिमिनेशन मैच में ड्रू मैकइंटायर, बॉबी लैश्ले और बैरन कॉर्बिन के साथ हुआ। तीनों हील रैसलरों द्वारा ब्रॉन पर किए गए हमले के बाद मैच बेनतीजा रहा

youtube-cover

नाया जैक्स और टैमिना स्नूका की नई जोड़ी ने मिलकर बेली और साशा बैंक्स के खिलाफ जीत हासिल की

youtube-cover

द लूचा हाउस पार्टी ने रिवाइवल टीम को पराजित किया

youtube-cover

रॉ विमेंस चैंपियन रोंडा राउज़ी ने मिकी जेम्स को ओपन चैलेंज मैच में हराया

youtube-cover

बॉबी रूड और चैड गेबल की जोड़ी ने रॉ टैग टीम चैंपियंस ऑथर्स ऑफ पेन को करारी शिकस्त दी

youtube-cover

नटालिया और रूबी रायट के बीच पर्सनल हो चुकी दुश्मनी के बाद रॉ में इनका मैच हुआ। नटालिया ने इस मैच को जीता

youtube-cover

मेन इवेंट में डीन एम्ब्रोज़ और सैथ रॉलिंस के बीच लड़ाई देखने को मिली। आखिर में डीन एम्ब्रोज़ का पलड़ा भारी रहा।

youtube-cover

Quick Links

App download animated image Get the free App now