WWE Raw रिजल्ट्स और वीडियो हाइलाइट्स: 21 फरवरी 2022

Raw में कई मौकों पर फैंस को WWE ने प्रभावित किया
Raw में कई मौकों पर फैंस को WWE ने प्रभावित किया

WWE Raw का एपिसोड काफी ज्यादा बढ़िया साबित हुआ। इस एपिसोड के लिए WWE ने पहले ही कई बड़े मैचों और सैगमेंट्स का ऐलान कर दिया था। इसी वजह से एपिसोड रोचक बन पाया। इस एपिसोड में कुछ बड़े सुपरस्टार्स नजर आए और उन्होंने अपनी-अपनी स्टोरीलाइंस को आगे बढ़ाया। रॉ (Raw) की शुरुआत में ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) नजर आए।

ब्रॉक लैसनर और पॉल हेमन (Paul Heyman) के बीच एक अच्छा सैगमेंट देखने को मिला। बाद में अल्फा अकेडमी ने एक बड़ी दर्ज की। इसके अलावा टॉमैसो सिएम्पा ने फिन बैलर के साथ टैग टीम में काम किया। मिज़ टीवी सैगमेंट में लोगन पॉल की वापसी हुई। साथ ही डेमियन प्रीस्ट और फिन बैलर के बीच बड़े मुकाबले का ऐलान हुआ। बियांका ब्लेयर और बैकी लिंच के बीच स्टोरीलाइन की शुरुआत देखने को मिली।

WWE दिग्गज ऐज ने अपना रिटर्न किया और WrestleMania में उन्होंने किसी भी सुपरस्टार्स के खिलाफ मैच लड़ने की इच्छा जताई। मेन इवेंट में एक शानदार सैगमेंट देखने को मिला। खैर, इस आर्टिकल में हम Raw के एपिसोड में हुए सभी मैचों और सैगमेंट्स के नतीजों और वीडियो हाइलाइट्स के बारे में बात करेंगे।

आइए नजर डालते हैं WWE Raw के रिजल्ट्स और वीडियो हाइलाइट्स पर

- ब्रॉक लैसनर ने Raw के एपिसोड की शुरुआत की। उन्होंने प्रोमो कट करने की कोशिश की लेकिन पॉल हेमन ने दखल दी। उन्होंने ब्रॉक लैसनर की बेइज्जती करने का प्रयास किया और बताया कि लैसनर को WrestleMania से पहले अपने टाइटल को मैडिसन स्क्वायर गार्डन में डिफेंड करना होगा। हेमन ने यह बताया कि अगर बॉबी लैश्ले क्लियर नहीं होते हैं तो वो द बीस्ट के लिए विरोधी का इंतजाम करेंगे। लैसनर इस बीच पीछे नहीं रहे और उन्होंने हेमन को मुहतोड़ जवाब दिए। उन्होंने कहा कि उन्हें इस बारे में पहले से ही पता है। पॉल हेमन बैकस्टेज जाने लगे लेकिन ब्रॉक लैसनर ने ऐलान किया कि वो SmackDown के अगले एपिसोड में नजर आएंगे। ब्रॉक लैसनर ने बाद में खुद की तारीफ की और इसी के साथ सैगमेंट का अंत देखने को मिला।

- अल्फा अकेडमी को एक टैग टीम मैच में स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स पर जीत मिली। इस मैच में चैंपियंस ने चीटिंग की

- फिन बैलर और टॉमैसो सिएम्पा ने टीम बनाकर डॉल्फ ज़िगलर और रॉबर्ट रूड के खिलाफ टैग टीम मैच लड़ा। इस मैच में बैलर और सिएम्पा की जीत हुई

- मिज़ टीवी सैगमेंट देखने को मिला। यहां रे मिस्टीरियो और डॉमिनिक नजर आए। मिज़ ने WrestleMania में रे मिस्टीरियो और डॉमिनिक को टैग टीम मैच के लिए चैलेंज किया। मिज़ के पार्टनर लोगन पॉल थे। मिस्टीरियोस ने चुनौती को स्वीकारा और फिर हील स्टार्स ने उनपर हमला किया

- रिया रिप्ली ने एक सिंगल्स मैच में निकी A.S.H को पराजित किया

- डेमियन प्रीस्ट ने शेल्टन बेंजामिन को एक सिंगल्स मैच में हराया। मैच के बाद उन्होंने अगले हफ्ते किसी टॉप सुपरस्टार से मैच लड़ने की इच्छा जताई। फिन बैलर ने एंट्री की और उनकी चुनौती को स्वीकारा

- रेजी का सैगमेंट देखने को मिला और उन्होंने यहां डैना से माफी मांगी। बाद में उन्होंने खुद को डैना के द्वारा पिन कराते हुए टाइटल हारा। दूसरे सुपरस्टार्स ने एंट्री की लेकिन डैना और रेजी भाग गए

- बियांका ब्लेयर ने प्रोमो कट किया और Elimination Chamber में अपनी जीत के बारे में बात की। इस बीच बैकी लिंच ने एंट्री की और दोनों के बीच बहस हुई

- बियांका ब्लेयर और डूड्रॉप के बीच सिंगल्स मैच देखने को मिला और यहां ब्लेयर ने बड़ी जीत हासिल की

- ऐज की वापसी हुई और उन्होंने आकर एक जबरदस्त प्रोमो कट किया। उन्होंने WrestleMania में अपने सफर के बारे में बात की। साथ ही दिग्गज ने WrestleMania में उनके खिलाफ मैच लड़ने के लिए किसी भी सुपरस्टार को चैलेंज किया

- केविन ओवेंस और सैथ रॉलिंस ने एक टैग टीम मैच में रैंडी ऑर्टन और रिडल को पराजित किया। अब शर्त के अनुसार उन्हें Raw टैग टीम चैंपियनशिप मैच में जोड़ा जाएगा

Quick Links

App download animated image Get the free App now