WWE Raw रिजल्ट्स और वीडियो हाइलाइट्स: 14 अक्टूबर, 2019

रॉ
रॉ

डब्लू डब्लू ई (WWE) ड्राफ्ट का दूसरा पार्ट इस हफ्ते रॉ के एपिसोड में हुआ। ड्रॉफ्ट में कई सुपरस्टार्स के ब्रांड बदल दिए गए। शो में मुकाबलों से ज्यादा फैंस की दिलचस्पी इसमें ज्यादा थी कि कौन सा रेसलर किस ब्रांड में शामिल होने जा रहा है।

ये भी पढ़ें: 5 फीमेल WWE सुपरस्टार्स जिन्होंने दो या 2 से ज्यादा शादियां की

शो में ड्राफ्ट के अलावा कई मुकाबले देखने को मिले लेकिन ऐसा कोई भी मुकाबला नहीं देखने को मिला जिसे हम शानदार कह सके। शायद कंपनी का ध्यान मुकाबलों से हट कर ड्राफ्ट पर था। शो में ब्रॉन स्ट्रोमैन और टायसन फ्यूरी का कॉन्ट्रैक्ट साइनिंग सैगमेंट ही फैंस का ध्यान अपनी ओर खींचने में कामयाब रहा। इसके अलावा बैकी लिंच बनाम शार्लेट फ्लेयर का मुकाबला देखने लायक था।

फिलहाल अब रॉ का इस हफ्ते का एपिसोड खत्म हो चुका है और समय आ गया है कि इस एपिसोड में हुए मुकाबलों और सैगमेंट की वीडियो हाइलाइट्स पर नज़र डाली जाए।

तो आइए बिना किसी देरी के एक नज़र रॉ के इस हफ्ते के एपिसोड में हुए मुकाबलों और सैगमेंट की वीडियो हाइलाइट्स पर।

बैकी लिंच ने शानदार मुकाबले में शार्लेट फ्लेयर को हराया

youtube-cover

WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं

एंड्राडे ने सिंगल्स मुकाबले में अली को हराया, इस दौरान जैलिना वेगा का भी दखल देखने को मिला

youtube-cover

वाइकिंग रेडर्स ने डॉल्फ जिगलर और रॉबर्ट रूड की जोड़ी को हराया (रॉ टैग टीम चैंपियनशिप मैच)

youtube-cover

एलिस्टर ब्लैक ने एरिक यंग को हराया

youtube-cover

रिकोशे ने बेहद कम समय में शैल्टन बैंजामिन को मात दी

youtube-cover

शो के दौरान ब्रॉन स्ट्रोमैन और टायसन फ्यूरी का कॉन्ट्रैक्ट साइनिंग सैगमेंट देखने को मिला

youtube-cover

बडी मर्फी ने शानदार मुकाबले में सेड्रिक एलेक्ज़ेंडर को हराया

youtube-cover

कबुकी वॉरियर्स का मैच नटालिया और लेसी इवांस के खिलाफ जिसको फैंस ने काफी पंसद किया।

youtube-cover

रॉ के शो में एक बार फिर फायरफ्लाई फनहाउस सैगमेंट देखने को मिला

youtube-cover

Quick Links

App download animated image Get the free App now