इस हफ्ते WWE Raw का एपिसोड काफी शानदार रहा। शो में काफी कुछ देखने को मिला। हालांकि दो सुपरस्टार्स के लिए Raw का एपिसोड बिल्कुल भी यादगार नहीं रहा। डॉमिनिक मिस्टीरियो ने WWE के साथ अपना कॉन्ट्रैक्ट साइन किया, लेकिन उनके लिए Raw का एपिसोड किसी डरावने सपने से कम नहीं रहा। सैथ रॉलिंस और मर्फी ने केंडो स्टिक से उनकी जबरदस्त पिटाई की। उनके अलावा WWE दिग्गज रिक फ्लेयर ने भी रैंडी ऑर्टन से धोखे की उम्मीद नहीं की होगी। रैंडी ऑर्टन ने फ्लेयर के खिलाफ जाकर उन्हें लो ब्लो दिया और साथ ही में पंट किक भी मारी। इन दो अटैक्स ने शो को ज्यादा खास बनाया। WWE Raw के एपिसोड को लेकर काफी जबरदस्त प्रतिक्रियाएं देखने को मिली।यह भी पढ़ें: WWE Raw रिजल्ट्स- 10 अगस्त, 2020आइए जानते हैं Raw को लेकर किसने क्या कहा:(डॉमिनिक मिस्टीरियो प्रोफेशनल रेसलिंग के सबसे कम लोकप्रिय बेबीफेस हैं, क्योंकि कोई भी Raw में उनकी मदद के लिए नहीं आया)Apparently Dominic Mysterio is the least popular babyface in the history of professional wrestling. NOBODY willing to help a brother out? #WWERAW pic.twitter.com/bNmvmvq4im— Speez & The Benchmark Show (@speezbenchmark) August 11, 2020(सच कहूं तो सैथ रॉलिंस/डॉमिनिक मिस्टीरियो की फिउड ने मेरी दिलचस्पी बढ़ा दी है और इस हफ्ते का एपिसोड शानदार था। सैथ और मर्फी शानदार हील लग रहे हैं और डॉमिनिक ने भी अच्छा किया। )Ok I must be honest, this Seth Rollins/Dominic Mysterio feud has gained my interest, and tonight was amazing Seth/Murphy looks like the evilest man alive, and Dominic looks like a tough son of a gun, well done WWE, well done.#WWERAW pic.twitter.com/LJ2cutQqmU— Jay (@jay_may1999) August 11, 2020(मेरे पास सैथ रॉलिंस के लिए एक सवाल है कि उन्हें क्या हो गया है। मैं उनकी अब इज्जत बिल्कुल नहीं करता। उन्होंने जो रे मिस्टीरियो और डॉमिनिक के साथ कुछ भी किया वो गलत है। मैं उम्मीद कर रहा हूं डॉमिनिक समरस्लैम में उनको बुरी तरह हरा दें)I have a question the Monday night misihia @WWERollins what happened to you seth bro I use to have all the respect in the world for you but you disgust me your actions against Rey Mysterio and Dominic are dispicable I truly hope Dominic kicks your ass at summer slam 😡— Zach mcmahan 😆😆🎸🎸🤟🤟 (@zachm1976) August 11, 2020(रिक फ्लेयर ने एक बेहतरीन प्रोमो दिया और रैंडी बिल्कुल 2009 वाले ऑर्टन लेवल की तरह परफॉर्म कर रहे हैं, वो जानते हैं किस तरह उनसे लोग नफरत करें। )@RicFlairNatrBoy delivered one hell of a promo & @RandyOrton is performing at 2009 Orton level, he truly knows how to make you hate him #RKO #TheViper #LegendKiller #Raw pic.twitter.com/yPIXDSjhsA— Daniel Johnson (@FNYESTERDAY) August 11, 2020(इस हफ्ते की Raw काफी ज्यादा शानदार थी और इसका अंत भी धमाकेदार रहा। निश्चित ही रैंडी ऑर्टन सबसे बेस्ट हील हैं और रैंडी ऑर्टन vs मैकइंटायर एक बेहतरीन मैच होने वाला है)Tonight Raw Was Good...But Holy Shit The End Was 🔥🔥🔥🔥🔥...Randy Orton Is Definitely The Best Heel In The Industry..Randy Vs Drew Gonna Be Fucking Fantastic No Doubt #WWERAW #RAW pic.twitter.com/7CgmfMR5jL— そのような良いたわごと (@WWEKiNgWrEsTLiN) August 11, 2020(रैंडी ऑर्टन और रिक फ्लेयर का सैगमेंट इस हफ्ते Raw का सबसे बेहतरीन हिस्सा था)@RandyOrton & @RicFlairNatrBoy segment was the best part of #Raw @WWE— BIG MIG (@MIG908) August 11, 2020Dominic Mysterio and Humberto Carrillo look like they should be starring in a Disney Channel sitcom, not wrestling for the WWE. #wweraw— The Elusive Mr. Rob Stanley (@HeyItsMrStanley) August 11, 2020यह भी पढ़ें: Raw में रैंडी ऑर्टन ने दिया रिक फ्लेयर को धोखा, किया जानलेवा हमला