इस हफ्ते रॉ (WWE Raw) के मेन इवेंट में रैंडी ऑर्टन और केविन ओवेंस के बीच मैच हुआ। हालांकि मैच के बाद जो कुछ भी हुआ उसकी उम्मीद किसी ने भी नहीं की थी। रैंडी ऑर्टन ने अपने साथी और दिग्गज रिक फ्लेयर को धोखा देते हुए उनके ऊपर ही जानलेवा हमला कर दिया। अंत में ड्रू मैकइंटायर ने आकर रैंडी ऑर्टन को कंफ्रंट किया। Raw के मेन इवेंट में केविन ओवेंस और रैंडी ऑर्टन के बीच जबरदस्त मैच हुआ। मैच के अंत में केविन ओवेंस ने स्टनर देने का प्रयास किया, लेकिन रैंडी ऑर्टन ने रिवर्सल लगाते हुए RKO दिया और इस मैच को अपने नाम कर लिया। केविन ओवेंस को हराने के बाद रैंडी ऑर्टन ने रिक फ्लेयर की बेइज्जती की इस मैच के बाद रैंडी ऑर्टन ने कहा कि उनके पास रिक फ्लेयर से नाराज होने का पूरा हक है, क्योंकि इस मैच की बिल्कुल भी जरूरत नहीं थी, लेकिन फ्लेयर की ईगो के चक्कर में उन्हें इस मैच में लड़ना पड़ा। ऑर्टन ने रिक फ्लेयर की तारीफ की और कहा कि उन्होंने उनकी काफी मदद भी की, जिसके लिए वो उनकी काफी इज्जत करते हैं। "I don't respect you anymore, and I don't love you anymore."@RicFlairNatrBoy needs to get out of there as soon as possible. #WWERaw pic.twitter.com/lgf6fT0hzQ— WWE (@WWE) August 11, 2020हालांकि इसके बाद उन्होंने चौंकाते हुए कहा कि वो अब वो रिक फ्लेयर की इज्जत बिल्कुल भी नहीं करते हैं। ऑर्टन ने कहा कि उन्हें समरस्लैम में होने वाले चैंपियनशिप मैच के बारे में सोचना है, लेकिन रिक फ्लेयर को सिर्फ अपनी ही पड़ी है। इसके अलावा उन्हें रिक फ्लेयर के ऊपर आरोप लगाया कि वो सिर्फ स्पॉटलाइट के पीछे भागते हैं। यह भी पढ़ें: WWE Raw रिजल्ट्स- 10 अगस्त, 2020 इसके बाद रिक फ्लेयर ने रैंडी ऑर्टन से माइक ले लिया और वो काफी इमोशनल हो गए थे। उन्होंने कहा कि पहले वो उनके फैन थे, लेकिन अब वो रैंडी ऑर्टन के फैन हैं। फ्लेयर ने जोड़ते हुए कहा कि वो चाहते हैं कि जॉन सीना नहीं बल्कि वो उनके रिकॉर्ड को तोड़े। इसके बाद रैंडी ऑर्टन ने रिक फ्लेयर को गले लगा लिया। Maybe not.#WWERaw @RandyOrton @RicFlairNatrBoy pic.twitter.com/6zLFS4ZBCD— WWE Universe (@WWEUniverse) August 11, 2020जैसे ही रिक फ्लेयर जाने लगे रैंडी ऑर्टन ने एक बार फिर चौंकाते हुए रिक फ्लेयर को लो ब्लो दे दिया। रैंडी ऑर्टन इतने में ही नहीं रुके इसके बाद उन्होंने ब्लैकआउट के बीच रिक फ्लेयर को पंट किक भी दे दिया और उनको ऐसी ही अधमरी हालत में रिंग में छोड़ दिया। इसके बाद ड्रू मैकइंटायर रिंग में आ गए और रैंडी ऑर्टन वहां से भाग गए। रैंडी ऑर्टन के एक्शन से मैकइंटायर काफी गुस्से में थे और उन्होंने वाइपर को गाली भी देदी। WWE चैंपियन ड्रू मैकइंटायर ने साफ कर दिया कि वो समरस्लैम पीपीवी में रैंडी ऑर्टन को सबक सिखाकर रहेंगे।