Raw के धमाकेदार एपिसोड और डीन एम्ब्रोज को पड़ी जबरदस्त मार के बाद फैंस की ट्विटर पर प्रतिक्रियाएं

Ankit
Enter caption

फास्टलेन के बाद हुई रॉ के एपिसोड को काफी पसंद किया। ओपनिंग सैगमेंट में शील्ड ने अपने बारे में बात की जबकि आखिरी सैगमेंट में रोमन रेंस का मैच होना था लेकिन नहीं हो पाया और मेन इवेंट में डीन एम्ब्रोज का सामना मैकइंटायर के खिलाफ हुआ। वहीं काफी सारे बड़े एलान हुए कंपनी को नया चैंपियन मिला तो दिग्गज ने रिटायरमेंट का एलान किया जबकि रैसलमेनिया को लेकर काफी कुछ एलान हुआ।

चलिए नजर जालते हैं कि फैंस के क्या प्रतिक्रियाएं दी।

(ड्रू मैकइंटायर ने शील्ड के दो मेंबर की हालत बुरी आज रात कर दी। हमें पता है कि विंस मैकमैहन को बदलाव पसंद है लेकिन आपने ड्रू मैकइंटायर को क्यों नहीं रैसलमेनिया में होने वाले यूनिवर्सल चैंपियनशिप में शामिल किया। )

(डीन एम्ब्रोज कंपनी छोड़ने वाले हैं इसलिए वो हर सिंगल्स मैच हार रहे हैं और क्या हाराते रहेंगे? )

(ब्रॉन स्ट्रोमैन ने इतनी जल्दी कार को बर्बाद किया, मुझे स्ट्रीट फाइटर याद आ गई)

(ट्रिपल एच और बतिस्ता का सैगमेंट का प्रोमो काफी बेकार था)

(रॉ खत्म हो चुकी है और शील्ड के फैन के नाते मैं इस शो को 10 में से 3 अंक देता हूं। )

(उम्मीद होगी की रोमन रेंस ठीक होंगे)

(फिन बैलर और रोमन रेंस के लिए रैसलमेनिया के लिए बहुत कुछ है)

(लियो रश की मदद से बॉबी लैश्ले ने दूसरी बार इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप को जीता)

(अच्छा लगा कि डीन और रोमन रेंस जिस तरह सैथ को रिंग में अकेला छोड़ा और वहां से चले गए। )

(पूरा रॉ का शो जबरदस्त था)

(सैथ रॉलिंस ने शेल्टन बेंजामिन को हराया , ये एक जबरदस्त मैच था)

(ड्रू मैकइंटायर एक बड़े सुपरस्टार है , मुझे उनसे नफरत करना अच्छा लगा है , ग्रेट जॉब)

(ड्रू मैकइंटायर ने एम्ब्रोज को रेलिंग में अटका कर क्लेमोर किक मारी।ये बहुत बेकार लगा। )

(अच्छे मैच और यादों के लिए कर्ट एंगल आपका धन्यवाद )

Quick Links

App download animated image Get the free App now