WWE Raw के जबरदस्त एपिसोड के बावजूद Brock Lesnar के मैच को लेकर ट्विटर पर फूटा फैंस का गुस्सा, आया प्रतिक्रियाओं का सैलाब

Ujjaval
WWE Raw का एपिसोड काफी अच्छा रहा
WWE Raw का एपिसोड काफी अच्छा रहा

Raw: WWE रॉ (Raw) का इस हफ्ते का एपिसोड काफी बेहतरीन रहा। WWE ने हर हफ्ते की तरह इसे भी शानदार बनाने की पूरी कोशिश की। शो में कई अच्छे मैच और सैगमेंट्स देखने को मिले। यह एपिसोड फैंस को बहुत पसंद आया और सभी ने इसकी खूब प्रशंसा की।

ट्रिश स्ट्रेटस की वापसी और बैकी लिंच-लीटा की जीत से प्रशंसक खुश नज़र आए। हालांकि, ब्रॉक लैसनर और ओमोस के बीच WrestleMania 39 में मैच को लेकर फैंस का गुस्सा फूटा। इसपर जरूर सभी ने निराशा जताई। इसके अलावा शो लगभग सभी को पसंद आया। इस आर्टिकल में हम Raw के एपिसोड को लेकर ट्विटर पर आई फैंस की प्रतिक्रियाओं के बारे में बात करेंगे।

WWE Raw को लेकर ट्विटर पर फैंस की प्रतिक्रियाएं

(ट्रिपल एच के क्रिएटिव हेड बनने के बाद ओमोस बहुत कम टीवी पर नज़र आए हैं और अब अचानक से वो WrestleMania 39 में ब्रॉक लैसनर का सामना करने वाले हैं। इस मैच को शायद पूरी तरह से विंस मैकमैहन ने प्लान किया है।)

(सोचिए, आप ब्रॉक लैसनर पर हर साल मिलियन डॉलर्स खर्च कर रहे हैं और आप उनके WrestleMania मैच को ओमोस के खिलाफ बुक करके वेस्ट करें। ओमोस बहुत निराशाजनक हैं। वो रेसलिंग नहीं कर पाते हैं। धन्यवाद विंस मैकमैहन!)

(ब्रॉक लैसनर इतिहास के सबसे बड़े WrestleMania मैच से सीधा मिड-कार्ड में पहुंच गए। यह काफी बोरिंग है और अजीब बुकिंग देखने को मिली।)

(ब्रॉक लैसनर vs ओमोस और ब्रे वायट vs बॉबी लैश्ले को WrestleMania के लिए बुकिंग करना बकवास निर्णय है।)

(USA नेटवर्क पर आज Raw का शानदार एपिसोड देखने को मिला।)

(इस समय रेसलिंग फैन होना एक अच्छी चीज़ है।)

(यह काफी अच्छा Raw का एपिसोड था।)

(आज का शो अच्छा था।)

(ट्रिश स्ट्रेटस ने आखिर Raw में वापसी की। मैं खुश हूँ और हमें नई विमेंस टैग टीम चैंपियंस भी देखने को मिलीं।)

(Raw का एपिसोड ठीक रहा। लीटा और बैकी लिंच, डैमेज कंट्रोल को हराकर नई विमेंस टैग टीम चैंपियंस बनीं। ट्रिश स्ट्रेटस की वापसी हुई। द ब्लडलाइन vs स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स देखने को मिला। ओस्का ने कार्मेला को हराया। जॉनी गार्गानो को ओटिस पर जीत मिली। ब्रॉक लैसनर vs ओमोस WrestleMania के लिए ऑफिशियल हो गया।)

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

App download animated image Get the free App now