WWE में Brock Lesnar के भविष्य को लेकर आया अहम अपडेट, कंपनी ने बनाया 'सीक्रेट' प्लान?

..
ब्रॉक लैसनर (बाएं) और ट्रिपल एच (दायें)
WWE दिग्गज Brock Lesnar और Triple H

Brock Lesnar: WWE मेगास्टार ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) स्पोर्ट्स एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में 20 साल से ज्यादा बिताने के बावजूद भी आज टॉप पर बने हुए हैं। हाल ही में आई रिपोर्ट्स की मानें, तो पूर्व यूनिवर्सल चैंपियन के भविष्य के लिए बनाए गए WWE प्लान्स के बारे में बहुत ही कम लोग ही जानते हैं।

बीस्ट इनकार्नेट की इस समय नाइजीरियन जायंट ओमोस के खिलाफ दुश्मनी चल रही है। दोनों का मुकाबला WrestleMania 39 में बुक किया जा चुका है। हालांकि, लैसनर का यह मैच कंपनी के ओरिजनल प्लान में शामिल नहीं था। शुरुआत में WWE ब्रॉक और स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन का मैच बुक करना चाहता था। WWE हॉल ऑफ फेमर के मना करने के बाद कंपनी ने ब्रे वायट और लैसनर के मैच का प्लान बनाया था लेकिन बीस्ट के उनसे लड़ने से इंकार कर दिया था। बाद में उनका और ओमोस का मैच शो ऑफ द शोज में बुक किया गया था।

Wrestling Observer Newsletter के हालिया एपिसोड में डेव मैल्टज़र ने ब्रॉक लैसनर के WWE में भविष्य के बारे में बात की है। डेव ने बताया कि भविष्य में लैसनर से जुड़े प्लान्स को "टॉप सीक्रेट" रखा गया है। कंपनी में ट्रिपल एच, विंस मैकमैहन, निक खान सहित कुछ और बड़े ऑफिशियल्स को छोड़कर किसी को भी इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है।

बता दें कि पूर्व वर्ल्ड चैंपियन बहुत ही लिमिटेड डेट्स पर ही प्रोग्रामिंग का हिस्सा बनते हैं। लैसनर की जबरदस्त फैन फॉलोइंग को देखते हुए WWE यह बिल्कुल नहीं चाहेगा कि वो भविष्य में कंपनी का साथ छोड़ें। अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या लैसनर ग्रैंडेस्ट स्टेज ऑफ देम ऑल में 7 फुट 3 इंच के जायंट को हरा पाएंगे या नहीं।

WWE Raw में फिर से होगा Brock Lesnar और Omos का आमना-सामना

हालिया Raw के एपिसोड में यह ऐलान किया गया कि लैसनर अगले हफ्ते रेड ब्रांड में मौजूद होंगे। फैंस को ओमोस के साथ उनका Weigh-In सैगमेंट देखने मिलेगा। यह संभव है कि बीस्ट इस बार नाइजीरियन जायंट पर हमला करने की पूरी प्लानिंग के साथ आए। आखिरी बार वो ओमोस पर हमला करने में नाकाम रहे थे।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

App download animated image Get the free App now