WWE Rumor राउंडअप: Wrestlemania के प्लान में बड़ा बदलाव, बड़ी मुसीबत में फंसे समोआ जो

जॉन सीना और द फीन्ड
जॉन सीना और द फीन्ड

डब्लू डब्लू ई (WWE) रेसलमेनिया 36 का संभावित मैच कार्ड इन दिनों सुर्ख़ियों में बना हुआ है लेकिन अब कुछ रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि WWE, आखिरी मोमेंट पर इन मुकाबलों में बदलाव करने वाली है। इसके अलावा विंस मैकमैहन ने दिग्गज सुपरस्टार्स से जल्द से जल्द वापसी करने की मांग की थी।

ये भी पढ़ें: 3 धमाकेदार चीजें जो सुपर शोडाउन 2020 में हो सकती हैं

# रेसलमेनिया के लिए प्लांस में बड़ा बदलाव

रोमन रेंस
रोमन रेंस

लीक हो चुके रेसलमेनिया मैच कार्ड के बारे में अब डेव मेल्टजर ने अपनी हालिया रिपोर्ट में कहा है कि जॉन सीना बनाम इलायस और रोमन रेंस बनाम द फीन्ड मैच को रेसलमेनिया से हटाया जा सकता है। इसके अलावा उन्होंने ये भी कहा है कि इन 2 मैचों के साथ-साथ कई अन्य मैचों में भी बड़े बदलाव संभव हैं।

# बिग शो को रॉ में लाने का आइडिया विंस मैकमैहन का था

विंस मैकमैहन
विंस मैकमैहन

कुछ सप्ताह पहले बिग शो ने रॉ में वापसी की थी और वो केविन ओवेंस और समोआ जो की टीम में शामिल हुए थे। स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन के शो 'ब्रोकन स्कल सेशंस' में बिग शो ने खुलासा किया है कि वापसी से पहले विंस मैकमैहन ने रॉ में वापसी के लिए उन्हें मैसेज किया था।

# रेसलमेनिया में नहीं आएंगे कीथ ली

youtube-cover

मौजूदा NXT नॉर्थ-अमेरिकन चैंपियन कीथ ली ने अपने प्रदर्शन की मदद से पूरे रेसलिंग यूनिवर्स का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करने में सफलता पाई है और विंस भी उनके प्रदर्शन से प्रभावित हुए हैं।

लेकिन अब कुछ रिपोर्ट्स का मानना है कि कीथ ली को रेसलमेनिया 36 में लाने का WWE ने कोई प्लान तैयार नहीं किया है। आपको बता दें कि डेवलपमेंट ब्रांड के सुपरस्टार्स को रेसलमेनिया में लाकर अधिकारी NXT को प्रमोट करना चाह रहे हैं।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं

# जैरी लॉलर का सामना करना चाहते हैं द फीन्ड

youtube-cover

जैरी 'द किंग' लॉलर रॉ कमेंटेटर हैं और फिलहाल WWE ने उन्हें नो-टच लिस्ट में शामिल किया हुआ है। लॉलर ने अपने पॉडकास्ट पर हाल ही में खुलासा किया है कि ब्रे वायट उनके पास मैच का ऑफर लेकर आए थे।

आपको बता दें कि चाहे WWE ने 72 वर्षीय सुपरस्टार को नो-टच लिस्ट में शामिल कर दिया हो लेकिन वो अभी भी WWE से बाहर अन्य रेसलिंग कंपनियों में फाइट करते हुए नजर आते हैं।

ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जिन्होंने हाल ही में शादी की है

# बड़ी मुसीबत में फंसे समोआ जो

youtube-cover

चोट की बात की जाए तो फिलहाल समोआ जो WWE के सबसे बदनसीब सुपरस्टार्स में से एक हैं। वो पहले से ही चोटिल थे और अब एक एडवरटाइजमेंट में टेबल स्पॉट मूव लगाते हुए उन्हें एक बार फिर चोट लग गई है। Wrestling Observer ने आशंका जताई है कि समोआ जो की चोट उम्मीद से कहीं अधिक गंभीर हो सकती और अगर ऐसा हुआ है तो वो लंबे समय तक बाहर रह सकते हैं।

Quick Links

App download animated image Get the free App now