कुछ समय पहले ही साल 2020 की शुरुआत हुई है और नए साल के साथ डब्लू डब्लू ई (WWE) के नए सीजन की शुरुआत भी हुई है। इस नए सीजन की शुरुआत के साथ कंपनी के कई सुपरस्टार्स हाल ही में शादी के बंधन में भी बंधे हैं।
शार्लेट और एंड्राडे ने नए साल के दिन सगाई की बात कुबूली थी, दूसरी ओर निकी बैला ने भी पुष्टि कर दी है कि उन्होंने भी अपने डांस पार्टनर आर्टेम चिगविंटसेव के साथ सगाई कर ली है। जॉन सीना इस लिस्ट में सबसे नया नाम बने जो शाय शारियाजादे के साथ अपने रिलेशन को लेकर सीरियस हैं।
ये भी पढ़ें: WWE में रिटायरमेंट से पहले इन 5 बड़े सुपरस्टार्स के साथ जरूर होना चाहिए अंडरटेकर का मैच
इनके अलावा भी इस लिस्ट में जल्द ही कई नाम जुड़ सकते हैं लेकिन इस आर्टिकल में हम ऐसे कुछ WWE सुपरस्टार्स के नाम आपके सामने रख रहे हैं जिन्होंने हाल ही में शादी की है।
# समीर सिंह और गुरप्रीत ग्रेवाल
पूर्व 24/7 चैंपियन समीर सिंह साल 2020 में शादी करने वाले पहले WWE सुपरस्टार बने हैं। उन्होंने पिछले महीने इंस्टाग्राम के जरिए पुष्टि की थी कि उन्होंने भारतीय एक्ट्रेस गुरप्रीत ग्रेवाल के साथ शादी कर ली है। उनकी शादी वैंकूवर में हुई है।
आपको याद दिला दें कि समीर और सुनील सिंह ने फिलहाल WWE में बॉलीवुड गिमिक अपनाया हुआ है और इसी गिमिक के कारण वो कई बार 24/7 चैंपियन भी बने हैं।
समीर ने मुसीबत के समय में भी उनके साथ खड़े रहने के लिए गुरप्रीत का धन्यवाद व्यक्त किया है और इसका जवाब देते हुए गुरप्रीत ने भी समीर के प्रति अपना प्यार जाहिर करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं