डब्लू डब्लू ई (WWE) एलिमिनेशन चैंबर पीपीवी 2020, रेसलमेनिया 36 से पूर्व WWE का इवेंट होने वाला है। अभी तक साल के सबसे बड़े शो के लिए कुछ मैचों की पुष्टि की गई है जिनमें अभी बैकी लिंच के विरोधी का खुलासा होना बाकी है।
ऐसे ना जाने कितने सुपरस्टार्स होते हैं जिनका रेसलमेनिया रिंग में उतरना ही एक बड़ा सपना होता है लेकिन कुछ ही रेसलर्स का ये सपना पूरा हो पाता है। हर साल कुछ दिग्गज सुपरस्टार्स की वापसी भी होती है और ये कोई नई बात नहीं है कि विंस मैकमैहन इस साल के लिए भी कुछ ऐसा ही प्लान बना कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें: 5 कारणों से गोल्डबर्ग द्वारा द फीन्ड को चैलेंज नहीं करना चाहिए था
लेकिन जैसा कि हम पहले भी कह चुके हैं कि रेसलमेनिया रिंग में उतरने का हर रेसलर को मौका मिल पाना संभव नहीं है। इसलिए इस आर्टिकल में हम ऐसे 3 सुपरस्टार्स के नाम आपके सामने रख रहे हैं जो रेसलमेनिया 36 को मिस कर सकते हैं और 2 ऐसे जो नहीं।
# गोल्डबर्ग: मिस करेंगे
सुपर शोडाउन 2020 में गोल्डबर्ग का सामना द फीन्ड से होने वाला है और संभावनाएं अत्यधिक हैं कि इस मुकाबले में उन्हें हार मिलने वाली है। वहीं कुछ लोगों के मन में ये सवाल भी उमड़ रहा है कि क्या गोल्डबर्ग रेसलमेनिया 36 में शामिल होंगे या नहीं।
कुछ समय पहले तक कहा जा रहा था कि सुपर शोडाउन में द फीन्ड को हराकर वो रेसलमेनिया में रोमन रेंस के साथ रिंग साझा करने वाले हैं लेकिन अब ऐसा संभव होता नजर नहीं आ रहा है। रोमन से जब सवाल किया गया तो उन्होंने गोल्डबर्ग के बजाय ब्रे वायट के साथ मैच की इच्छा जताई थी।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं