WWE में रिटायरमेंट से पहले इन 5 बड़े सुपरस्टार्स के साथ जरूर होना चाहिए अंडरटेकर का मैच

अंडरटेकर
अंडरटेकर

रेसलमेनिया 36 के आयोजन में अब लगभग 1 महीने से कुछ अधिक समय बाकी रह गया है, कयास लगाए जा रहे हैं कि साल के सबसे बड़े शो में अंडरटेकर को एक खास विरोधी मिल सकता है। द डेडमैन सालों से डब्लू डब्लू ई (WWE) के लिए रेसलमेनिया में एंट्री लेकर ज्यादा व्यूअरशिप का कारण बनते आए हैं और इस बार भी फैंस को उम्मीद होगी कि उन्हें एक खास और दिलचस्प मैच देखने को मिलेगा।

ऐसे कई सुपरस्टार्स हैं जिनसे फैंस अंडरटेकर को लड़ते देखना चाहते हैं। जैसे जॉन सीना के साथ, केन के साथ एक और मुकाबला या फिर कोई अन्य दिग्गज सुपरस्टार।

ये भी पढ़ें: विंस मैकमैहन के रेसलिंग करियर के 4 सबसे बड़े दुश्मन

अंडरटेकर की रेसलमेनिया स्ट्रीक का सालों पहले अंत हो चुका है लेकिन आज भी कई ऐसे मैच हैं जिन्हें लोग जरूर देखना पसंद करेंगे। इसलिए इस आर्टिकल में हम ऐसे 5 बड़े सुपरस्टार्स के नाम आपके सामने रख रहे हैं जिनसे अंडरटेकर को रिटायर होने से पहले मैच जरूर लड़ना चाहिए।

# ड्रू मैकइंटायर

ड्रू मैकइंटायर
ड्रू मैकइंटायर

कम ही लोग इस बात से वाकिफ होंगे कि अंडरटेकर और ड्रू मैकइंटायर WWE रिंग में आमने-सामने आ चुके हैं। साल 2010 में द डेडमैन ने एक स्मैकडाउन एपिसोड में मैकइंटायर को मात्र 2 मिनट में हरा दिया था लेकिन उस समय के मैकइंटायर और आज के मैकइंटायर में जमीन आसमान का अंतर है।

अब सालों बाद उन्हें वो बड़ा पुश मिल रहा है जिसके वो हमेशा से हक़दार रहे हैं और रेसलमेनिया 36 में WWE चैंपियनशिप के लिए ब्रॉक लैसनर को चैलेंज करने वाले हैं।

मैकइंटायर एक तगड़े रेसलर हैं और वो अंडरटेकर के मूव्स को काफी अच्छे तरीके से सैल भी कर सकते हैं। इसलिए ये तो तय है कि इस मैच को अंडरटेकर बनाम गोल्डबर्ग मुकाबले की तरह आलोचनाओं का शिकार नहीं होना पड़ेगा।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं

# स्टिंग

स्टिंग
स्टिंग

एक ऐसा मैच जिसके होने का आज भी प्रो रेसलिंग फैंस केवल इंतज़ार ही कर रहे हैं। इस मैच के होने की स्टिंग खुद मांग कर रहे हैं, फैंस भी मांग कर रहे हैं और संभव ही इस ड्रीम मुकाबले से अंडरटेकर भी इंकार नहीं करेंगे।

रेसलमेनिया 36 के करीब स्टिंग की उम्र 61 हो चुकी होगी, वहीं अंडरटेकर जल्द ही 55 के होने वाले हैं। WWE के सामने इन दोनों को लेकर 'अभी नहीं तो कभी नहीं' वाली स्थिति है क्योंकि अगले करीब 2-3 सालों में ये दोनों ही रिंग से हमेशा के लिए दूरी बना चुके होंगे।

ये भी पढ़ें: रेसलमेनिया के 6 ड्रीम मैच जो होते-होते रह गए

# एलिस्टर ब्लैक

एलिस्टर ब्लैक
एलिस्टर ब्लैक

जब एलिस्टर ब्लैक ने NXT में एंट्री ली थी तो क्राउड उन्हें अंडरटेकर के अगले प्रतिद्वंदी के रूप में देखने लगा था, कुछ ने तो ये भी कहा कि ब्लैक अगले अंडरटेकर बन सकते हैं। मेन रोस्टर में आने के बाद उन्हें कुछ खास सफलता नहीं मिल पाई है लेकिन वो जब भी रिंग में नजर आते हैं तो उनकी इन रिंग स्किल्स से शायद ही कोई रेसलिंग फैंस नजरें हटाना चाहेगा।

वो तेजी से मूव करते हैं, उनके पास हाई फ़्लाइंग मूव्स हैं और उनकी कॉम्बैट स्किल्स उन्हें द डेडमैन के लिए एक बेहतरीन प्रतिद्वंदी साबित करती हैं।

# डेनियल ब्रायन

डेनियल ब्रायन
डेनियल ब्रायन

जिस तरह अंडरटेकर अपने दौर के सबसे पसंदीदा सुपरस्टार्स में से एक हुआ करते थे, उसी तरह डेनियल ब्रायन इस दौर के सबसे सफल सुपरस्टार्स में से एक हैं। वो केन, मार्क हेनरी, बिग शो और ब्रॉक लैसनर जैसे बड़े सुपरस्टार्स के खिलाफ अपनी इन रिंग एबिलिटी को साबित करते आए हैं।

डेनियल पूर्व चैंपियन रह चुके हैं, उनके पास फैंस का सपोर्ट है और अब उन्हें एलीट लेवल के सुपरस्टार्स की लिस्ट में शामिल होने के लिए अंडरटेकर जैसे बड़े सुपरस्टार्स के साथ अच्छे मैच लड़ने की जरूरत है।

ये भी पढ़ें: 4 बड़ी चीजें जो ब्रॉन स्ट्रोमैन को 2020 में जरूर करनी चाहिए

# एजे स्टाइल्स

एजे स्टाइल्स
एजे स्टाइल्स

कयास लगाए जा रहे हैं कि रेसलमेनिया 36 में अंडरटेकर का सामना एजे स्टाइल्स से हो सकता है। 4 साल पहले जब स्टाइल्स ने WWE रिंग में पहली बार कदम रखा था तभी से उन्हें इस तरह के ड्रीम मुकाबलों से जोड़ा जाने लगा था।

द फिनोमिनल अपने करियर में काफी संख्या में क्लासिक मैचों का हिस्सा रहे हैं। स्टाइल्स को भी ग्रेटेस्ट इन रिंग परफ़ॉर्मर्स की लिस्ट में शामिल किया जाता है और अंडरटेकर को भी, इसलिए ये मुकाबला हर नजरिये से धमाकेदार ही प्रतीत हो रहा है।

Quick Links