विंस मैकमैहन को फैंस पसंद करें या ना लेकिन सच्चाई यही है कि वो पिछले कई दशकों से डब्लू डब्लू ई (WWE) का भार अपने कंधों पर संभाले हुए हैं। वो ना केवल दुनिया की सबसे बड़ी रेसलिंग कंपनी के चेयरमैन की भूमिका निभाते आए हैं बल्कि एक रेसलर के रूप में भी उन्होंने सालों कई तक दर्शकों का मनोरंजन भी किया है।
अब उनकी उम्र 74 को भी पार कर चुकी है और अपने रेसलिंग करियर में उन्होंने स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन, अंडरटेकर, रिक फ्लेयर और द रॉक समेत कई दिग्गज सुपरस्टार्स के साथ रिंग साझा की है।
ये भी पढ़ें: WWE रेसलमेनिया के 6 बड़े मैच जो होते-होते रह गए
इन्हीं बातों को ध्यान में रखते हुए इस आर्टिकल में हम विंस मैकमैहन के रेसलिंग करियर में रहे उनके कुछ सबसे बड़े दुश्मनों से अवगत कराने वाले हैं।
# शेन मैकमैहन
ये वो समय था जब WCW औपचारिक रूप से बंद हो चुकी थी लेकिन विंस ने रेसलमेनिया 17 तक कागज़ों पर साइन नहीं किया। शेन मैकमैहन ने इस मौके का फायदा उठाया और अपने पिता से पहले WCW को खरीदने वाले पेपर्स पर साइन कर दिए।
चूंकि ये सब एक स्टोरीलाइन के तहत किया जा रहा था और इसी कारण रेसलमेनिया 17 में बाप-बेटे रिंग में एक-दूसरे के खिलाफ उतरे और ये मुकाबला एक स्ट्रीट-फाइट नियमों के तहत लड़ा जाना था और इसमें शेन को जीत मिली।
खास बात ये रही कि इस समय विंस का ट्रिश स्ट्रेटस के साथ अफ़ेयर चल रहा था और इसी कारण विंस की रियल लाइफ पत्नी लिंडा मैकमैहन भी इस फिउड में शामिल थीं। स्टेफनी पहले ही अपने पिता के साथ थीं, यानी परिवार की ऑन-स्क्रीन लड़ाई को उस समय फैंस द्वारा भी बहुत अच्छा रिस्पांस मिला था। उसके बाद भी शेन और विंस एक-दूसरे के साथ कई बार रिंग साझा कर चुके हैं।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं