ऐज का प्रो रेसलिंग करियर 2 दशक से भी पहले शुरू हुआ था और उन्हें डब्लू डब्लू ई (WWE) इतिहास के सबसे बेस्ट और सफल टैग टीम सुपरस्टार्स में से एक माना जाता है। वो WWE में कुल 31 चैम्पियनशिप्स जीत चुके हैं जिनमें सिंगल्स टाइटल से लेकर मिड-कार्ड और टैग टीम टाइटल भी शामिल है।
करीब 9 साल पहले ऐज को गर्दन पर ऐसी चोट लगी जिसके कारण उन्हें केवल 37 साल की उम्र में मजबूरन रिटायर होना पड़ा था। इससे उनके 13 साल से चले आ रहे WWE करियर पर लगाम लगी। लेकिन उनके फैंस को उम्मीद तब मिली जब उन्होंने समरस्लैम 2019 में इलायस के सैगमेंट में दखल दिया और उनपर हमला भी किया।
ये भी पढ़ें: 5 चौंकाने वाले नाम जो WWE में सीएम पंक को हरा चुके हैं
आखिरकार उन्होंने रॉयल रंबल 2020 में अपना इन रिंग रिटर्न किया। उनके करियर को ध्यान में रखते हुए इस आर्टिकल में ऐसे 5 चौंकाने वाले नाम आपके सामने रख रहे हैं जो WWE में ऐज को हरा चुके हैं।
#5 टाइगर अली सिंह
टाइगर अली सिंह भारतीय-कनाडाई रेसलर हैं जिन्होंने साल 1997 में WWE में अपना पहला मैच लड़ा था। टाइगर का प्रो रेसलिंग करियर ज्यादा सफल नहीं रहा और ऐज से उनका मुकाबला साल 1998 में WWF कैपिटल कार्नेज पीपीवी में हुआ था।
एंट्री लेते समय ही ऐज ने टाइगर पर अटैक कर दिया था जिससे वो जल्दी जीत हासिल कर सकें। मैच के अंतिम क्षणों में ऐज डाइविंग क्रॉसबॉडी लगाने वाले थे लेकिन टाइगर ने उन्हें हवा में कैच करते हुए शानदार पॉवरस्लैम लगाया और पिन के जरिए मैच में जीत हासिल की।
साल 1999 में टाइगर द्वारा WWE के खिलाफ 7 मिलियन यूएस डॉलर का मुकदमा दायर करने के बाद अब इस कंपनी में उनकी वापसी असंभव है।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं