जॉन सीना WWE इतिहास के सबसे सफल रैसलर्स में से एक हैं और सबसे अधिक वर्ल्ड चैंपियनशिप जीतने के मामले में वो संयुक्त रूप से पहले स्थान पर मौजूद हैं। सोलह बार वर्ल्ड चैंपियन बनना कोई आसान बात नहीं है, वो भी WWE जैसी रैसलिंग कंपनी में, जहां साल दर साल कम्पीटीशन का स्तर बढ़ रहा है।
जॉन एक सफल अभिनेता बनने के बाद भी WWE के साथ जुड़े हुए हैं और फिलहाल एक पार्ट-टाइम सुपरस्टार की भूमिका निभा रहे हैं। वो सालों से अपनी फिटनेस पर ध्यान देते आए हैं इसलिए उन्हें हराना बड़े से बड़े रैसलर के लिए भी कभी आसान नहीं रहा है।
इस आर्टिकल में हम कुछ ऐसे नाम आपके सामने रख रहे हैं, जिन्होंने जॉन सीना पर चौंकाने वाली जीत हासिल की है। कुछ ऐसे नाम जिन पर आप विश्वास नहीं कर पाएंगे।
# जॉन लॉरिनाइटिस
जॉन लॉरिनाइटिस को उनके जनरल मैनेजर के रूप में किए गए काम लिए जाना जाता है। उनकी माइक स्किल्स औसत से भी कमजोर थी इसलिए लगातार टीवी स्क्रीन पर उनका नजर आना दर्शकों के लिए किसी उबाऊ लम्हे से कम नहीं रहता था।
ओवर द लिमिट 2012 में लॉरिनाइटिस का सामना जॉन सीना से हुआ। शर्त यह रखी गई कि अगर लॉरिनाइटिस को हार मिली तो उन्हें मौके पर ही उनके पद से बर्खास्त कर दिया जाएगा। सीना ने अपने प्रतिद्वंदी को बहुत टॉर्चर करने की कोशिश की, इसी कारण लॉरिनाइटिस एरीना से बाहर भागने का प्रयास करते नजर आए।
बड़ा ट्विस्ट तब आया जब बिग शो ने मैच में दखल दिया और सीना एटिट्यूड एडजस्टमेंट लगाने ही वाले थे मगर बिग शो ने हील टर्न लेते हुए द चैम्प को KO पंच जड़ा। जीत क्लीन तो नहीं रही लेकिन बिग शो, लॉरिनाइटिस की जीत की बड़ी वजह बने।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं