अंडरटेकर को WWE में काम करते करते करीब तीस साल पूरे होने वाले हैं और अब शायद ही कोई ऐसा रैसलर बांकी रह गया है जिसके खिलाफ उन्होंने मैच ना लड़ा हो। उन्हें हार से कहीं ज्यादा जीत मिली हैं इसलिए ऐसे नाम बहुत कम हैं जिन्हें अंडरटेकर खुद कभी हरा ना सके हों।
वो कहते हैं ना उम्र के साथ साथ किसी भी व्यक्ति के फिटनेस के स्तर में गिरावट होना लाज़िमी है। कुछ ऐसा ही द डैडमैन के साथ हो रहा है, उम्र पचास के पार जा चुकी है परंतु रैसलिंग के प्रति उनका प्यार आज भी कम नहीं हुआ है।
हम पहले भी बता चुके हैं कि WWE में ऐसे बहुत ही कम नाम रहे हैं जिन्हें अंडरटेकर कभी हरा ना पाए हों और इस आर्टिकल में हम इसी बारे में चर्चा करने वाले हैं। तो आइये देखते हैं कौन हैं ऐसे पांच सुपरस्टार जिन्हें अंडरटेकर जैसा महान रैसलर भी कभी नहीं हरा पाया है।
# रैंडी सैवेज
अंडरटेकर और रैंडी सैवेज के बीच एक ही भिड़ंत हुई वो भी एक टैग टीम मैच में, जिसका हिस्सा जेक द स्नेक रॉबर्ट्स और जिम दुग्गन भी रहे। मुक़ाबला अंडरटेकर-जिम दुग्गन और रैंडी और जिम की टीमों के बीच शुरू हुआ और हील टीम को जीत मिली क्योंकि द डैडमैन ने कुछ समय पहले ही बेबीफेस टर्न लिया था।
यह इनके बीच लड़ी गयी पहली और आख़िरी फाइट रही, हालांकि दोनों रॉयल रम्बल 1991 और 1993 का भी हिस्सा रहे मगर दोनों के बीच कुछ खास नहीं देखा गया। अंडरटेकर आज भी WWE के साथ बने हुए हैं मगर दूसरी ओर दुर्भाग्यवश साल 2011 में रैंडी की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई थी।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं