डब्लू डब्लू ई (WWE) की दुनिया में अक्सर फैंस उन बड़े मैचों के बारे में सोचते हैं जो अभी तक हो जाने चाहिए थे। हालांकि WWE में कुछ ड्रीम मुकाबलों हुए भी हैं जिनमें हालिया मैच पिछले साल गोल्डबर्ग बनाम अंडरटेकर रहा। ये एक ऐसा मुकाबला रहा जिसका फैंस सालों से केवल इंतज़ार ही कर रहे थे।
कुछ ऐसे मैच भी हैं जो शायद अब कभी नहीं हो पाएंगे लेकिन अधिकतर सुपरस्टार्स रिटायरमेंट से पहले हमेशा आखिरी बार रिंग में उतरने के इच्छुक होते हैं जिनमें सबसे नया नाम ऐज का रहा, जिन्होंने कुछ सप्ताह पहले ही अपना इन रिंग रिटर्न किया है।
ये भी पढ़ें: WWE में मौजूदा समय के 4 सबसे प्रसिद्द भारतीय रेसलर्स
खैर, इस आर्टिकल में हम ऐसे कुछ रेसलमेनिया ड्रीम मुकाबलों पर चर्चा करने वाले हैं जिनके लिए आयडिया तो तैयार किए गए थे लेकिन ये आयडिया कभी मैच में तब्दील नहीं हो पाए।
# द रॉक vs ट्रिपल एच- रेसलमेनिया 32
रेसलमेनिया 31 में द रॉक ने वापसी करते हुए स्टैफनी मैकमैहन और ट्रिपल एच के सैगमेंट में दखल दिया था और उसके कुछ समय बाद उन्हें रोंडा राउजी का भी साथ मिला। कयास लगाए जाने लगे थे कि ये चारों सुपरस्टार्स एक मिक्स्ड टैग टीम मैच का हिस्सा रहने वाले हैं लेकिन बाद में पता चला कि ये रेसलमेनिया 32 के लिए द रॉक बनाम ट्रिपल एच स्टोरीलाइन की शुरुआत थी।
इससे पहले भी ये दोनों कई दुश्मनियों का हिस्सा रहे हैं लेकिन इनके बीच कोई रेसलमेनिया मैच साल 2000 में लड़ा गया था। ट्रिपल एच ने रेसलमेनिया 32 के लिए इस मुकाबले को लेकर कहा कि असल में इसे शेड्यूल संबंधी दिक्कतों की वजह से बुक ही नहीं किया गया था। द रॉक के बजाय रेसलमेनिया 32 में द गेम का सामना रोमन रेंस से हुआ था।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं