WWE SmackDown में Roman Reigns के धमाकेदार रिटर्न का हुआ ऐलान, ट्राइबल चीफ दो महीने बाद वापसी करके मचाएंगे बवाल?

WWE सुपरस्टार्स सोलो सिकोआ, रोमन रेंस और पॉल हेमन
WWE सुपरस्टार्स सोलो सिकोआ, रोमन रेंस और पॉल हेमन

Roman Reigns: अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस (Roman Reigns) का ब्रेक अब खत्म होने वाला है। इस हफ्ते स्मैकडाउन (SmackDown) में WWE ने रोमन की वापसी का आधिकारिक रूप से ऐलान कर दिया। इस वजह से ब्लू ब्रांड के अगले एपिसोड को लेकर रोमांच काफी बढ़ चुका है।

ट्राइबल चीफ का अगले हफ्ते SmackDown के एपिसोड के जरिए धमाकेदार रिटर्न होने जा रहा है। बता दें, रोमन रेंस दो महीने बाद WWE टीवी पर नज़र आने वाले हैं। इससे पहले वो आखिरी बार 11 अगस्त को हुए ब्लू ब्रांड के एपिसोड में दिखाई दिए थे इसलिए सभी उनकी वापसी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

देखा जाए तो जिमी उसो ने हेड ऑफ द टेबल की अनुपस्थिति में द ब्लडलाइन के साथ एक बार फिर काम करना शुरू किया है। यही कारण है कि रोमन रेंस वापसी के बाद जिमी उसो के ब्लडलाइन में भविष्य को लेकर अंतिम फैसला ले सकते हैं। इसके अलावा अगर जिमी & सोलो सिकोआ Fastlane में जॉन सीना & एलए नाइट से हार जाते हैं तो रेंस का वापसी के बाद अपने भाइयों पर गुस्सा फूट सकता है।

SmackDown में अगले हफ्ते अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन Roman Reigns के अलावा Triple H भी नज़र आने वाले हैं

WWE SmackDown के अगले एपिसोड में रोमन रेंस की वापसी के अलावा दिग्गज ट्रिपल एच के नज़र आने का भी ऐलान कर दिया गया है। ऐसा लग रहा है कि अगले हफ्ते ब्लू ब्रांड के सीजन प्रीमियर पर ट्रिपल एच कुछ बड़ा ऐलान करने वाले हैं। इसके अलावा SmackDown के इस एपिसोड में प्रिटी डेडली vs ब्रॉलिंग ब्रूट्स मैच भी देखने को मिलने वाला है।

रिपोर्ट्स की माने तो जॉन सीना और एलए नाइट WWE में रोमन रेंस के वर्ल्ड टाइटल्स के अगले चैलेंजर्स होने वाले हैं। यही कारण है कि काफी संभावना है कि ट्राइबल चीफ वापसी के बाद इन दोनों बेबीफेस सुपरस्टार्स के साथ दुश्मनी आगे बढ़ाते हुए दिखाई दे सकते हैं। अगर ऐसा है तो ब्लू ब्रांड के अगले एपिसोड में बवाल मचना तय है। बता दें, जॉन सीना को Crown Jewel जबकि एलए नाइट को Survivor Series में रोमन के खिलाफ टाइटल मैच मिलने की अटकलें लगाई जा रही हैं।

Quick Links

App download animated image Get the free App now