WWE SmackDown में रोमन रेंस के ऊपर हुआ बहुत ही खतरनाक अटैक, बुरी तरह पीटते हुए किया गया 'अधमरा'

रोमन रेंस और डेनियल ब्रायन
रोमन रेंस और डेनियल ब्रायन

WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस (Roman Reigns) के लिए लगातार दूसरा हफ्ता काफी ज्यादा खराब बीता है। पिछले हफ्ते जहां स्मैकडाउन (SmackDown) में उनके ऊपर ऐज (Edge) ने बुरी तरह अटैक किया था, तो इस हफ्ते डेनियल ब्रायन (Daniel Bryan) ने यूनिवर्सल चैंपियन की बुरी हालत कर दी।

यह भी पढ़ें: WWE SmackDown रिजल्ट्स: रोमन रेंस और ऐज की हुई बुरी तरह पिटाई, मौजूदा चैंपियन की चौंकाने वाली हार

SmackDown के इस हफ्ते के एपिसोड के लिए WWE ने डेनियल ब्रायन और जे उसो के बीच स्ट्रीट फाइट मैच को बुक किया था। मैच के दौरान जहां ऐज कमेंट्री कर रहे थे, तो रोमन रेंस एंट्रैंस रैंप पर पॉल हेमन के साथ काफी करीब से इस मैच को देख रहे थे। WWE SmackDown के मेन इवेंट में हुआ यह मुकाबला काफी ज्यादा जबरदस्त रहा, जिसमें एक्शन की कोई कमी नहीं थी।

हालांकि डेनियल ब्रायन ने मुकाबले के अंत में जे उसो को यैस लॉक में फंसाया और सबमिशन के जरिए जीत हासिल की। जीत दर्ज करने के बाद डेनियल ब्रायन ने बिना वक्त गंवाए सीधे ऐज को रनिंग नी दे दी। इसके बाद ब्रायन ने WWE हॉल ऑफ फेमर ऐज को स्टील पोस्ट पर दे मारा और उनसे पिछले हफ्ते का बदला लिया।

डेनियल ब्रायन और रोमन रेंस को अलग करने के लिए WWE ऑफिशियल्स को आना पड़ा बाहर

ऐज की बुरी हालत करने के बाद डेनियल ब्रायन ने अपना ध्यान रोमन रेंस पर टिकाया और उनके ऊपर अटैक करने गए। रोमन रेंस ने अपने बचाव में चेयर को ब्रायन के ऊपर फेंका, लेकिन ब्रायन उससे बच गए और उन्होंने रोमन रेंस को ही रनिंग नी मूव लगा दिया।

इसके बाद ब्रायन ने रोमन रेंस को यैस लॉक देना चाहा, लेकिन WWE यूनिवर्सल चैंपियन ने खुद को बचाने का भरपूर प्रयास किया। हालांकि अंत में ब्रायन अपने इस मूव को रोमन रेंस को देने में कामयाब हुए और उन्होंने रोमन रेंस की हालत को बहुत ज्यादा खराब कर दिया। अंत में रेफरी और WWE ऑफिशियल्स को बाहर आकर ब्रायन को रेंस से अलग करना पड़ा।

ब्रायन ने अपने इरादे साफ कर दिए हैं कि वो किसी भी हालत में WrestleMania में यूनिवर्सल चैंपियन बनना चाहते हैं और उन्हें इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि उनके सामने ऐज है या फिर रोमन रेंस। दूसरी तरफ रोमन रेंस के लिए पिछले दो हफ्ते गए हैं, वो उनके लिए बिल्कुल भी अच्छे नहीं रहे हैं और देखना होगा कि WWE यूनिवर्सल चैंपियन किस तरह पलटवार करते हुए अपने दुश्मनों को सबक सिखाने में कामयाब होते हैं।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

App download animated image Get the free App now