WWE SmackDown हाइलाइट्स और वीडियो: 11 दिसंबर, 2018

Enter caption

स्मैकडाउऩ का तीसरा लगातार एपिसोड काफी शानदार रहा। फैेंस ने काफी इसे पसंद किया। रॉ के लगातार तीन एपिसोड खराब जाने के बाद स्मैकडाउन से काफी उम्मीदें थी। और ये एपिसोड भी खरा उतरा। टीएलसी से पहले ये एपिसोड काफी अच्छा था। हालांकि कुछ नया इस एपिसोड में नहीं था लेकिन कुछ मैच काफी शानदार हुए। इस बार शो की शुरूआत डेनियल ब्रायन ने की। डेनियल ब्रायन का खतरनाक रूप इस बार भी देखने को मिला। मुस्तफा अली के साथ उनका मुकाबला भी हुआ। इसमें डेनियल ब्रायन की जीत हुई। डेनियल ने पिछली बार जैसे एजे पर हमला किया था ऐसा ही यहां पर किया।

इस बार रैंडी ऑर्टन पर भी रे मिस्टीरियो ने हमला किया।टीएलसी के लिए उऩ्होंने रैंडी को चेतावनी दे दी है। मेन इवेंट में रैसलमेनिया 34 का रीमैच असुका और शार्लेट फ्लेयर के बीच हुआ। ये मैच काफी शानदार रहा। हालांकि मैच रद्द हो गया क्योंकि शार्लेट फ्लेयर कैंडो स्टिक से हमला कर दिया। इसके बाद बैकी भी इसके लपेटे में आ गई। अंत में असुका ने दोनों को स्टिक से बुरी तरह पीट दिया। अब टीएलसी में इन तीनों के बीच जबरदस्त मैच होगा। इसके अलावा भी इस शो में काफी शानदार मैच हुए। फैंस ने भी जबरदस्त समर्थन दिया। बैकस्टेज में एजे स्टाइल्स ने भी डेनियल को चुनौती पेश की।

नजर डालते हैं स्मैकडाउन के सभी सैगमेंट्स और हाइलाइट्स पर

जैफ हार्डी, रूसेव ने नाकामुरा और समोआ जो को हराया

youtube-cover

WWE TLC से जुड़ी ब्रेकिंग न्यूज़, खबरें और प्रेडिक्शन यहां पढ़ें

शेन मैकमैहन और मिज ने द वेगास बॉयज को हराया

youtube-cover

डेनियल ब्रायन ने मुस्तफा अली को हराया, ब्रायन का खतरनाक रूप सामने आया

youtube-cover

रैप बैटल में टैग टीम के लिए हुए फाइट, द बार ने न्यू डे औऱ द उसोज को बाहर का रास्ता दिखाया

youtube-cover

शार्लेट फ्लेयर और असुका के बीच हुआ धमाकेदार मैच, बैकी लिंच को भी पड़ी मार

youtube-cover

Quick Links

App download animated image Get the free App now