सलमान खान के साथ फिल्म में काम कर चुके भारतीय WWE Superstar की चैंपियनशिप मैच में हुई हार, गुस्से में आकर उठाया बड़ा कदम

भारतीय WWE सुपरस्टार शैंकी ने इस हफ्ते SmackDown में बड़ा कदम उठाया
भारतीय WWE सुपरस्टार शैंकी ने इस हफ्ते SmackDown में बड़ा कदम उठाया

WWE सुपरस्टार शैंकी (Shanky) ने पिछले साल रॉ (Raw) के जरिए अपना मेन रोस्टर डेब्यू करते हुए जिंदर महल (Jinder Mahal) की टीम जॉइन की थी। इसके बाद से ही जिंदर महल और शैंकी मिलकर साथ काम करते हुए आ रहे हैं। भारतीय सुपरस्टार शैंकी को इस हफ्ते स्मैकडाउन (SmackDown) में रिकोशे के खिलाफ आईसी चैंपियनशिप मैच में कम्पीट करने का मौका मिला। देखा जाए तो इस मैच में शैंकी के पास आईसी चैंपियन बनने का शानदार मौका था।

हालांकि, मैच के दौरान जिंदर महल द्वारा मदद किये जाने के बावजूद भी शैंकी यह मैच नहीं जीत पाए और रिकोशे ने शैंकी को हराते हुए अपना आईसी टाइटल रिटेन किया। चैंपियनशिप मैच में मिली हार की वजह से जिंदर महल नाराज होकर शैंकी को भला-बुरा कहने लगे। इस वजह से शैंकी को भी गुस्सा आ गया और शैंकी गुस्से में आकर बड़ा कदम उठाते हुए जिंदर महल को रिंग में छोड़कर चले गए थे। सलमान के साथ फिल्म में काम कर चुके शैंकी ने बैकस्टेज सैगमेंट के दौरान इस चीज़ को लेकर जवाब देने से भी इनकार कर दिया था।

WWE SmackDown में शैंकी और जिंदर महल के बीच फिउड देखने को मिलेगा?

WWE SmackDown में इस हफ्ते जिंदर महल और शैंकी के बीच हुए बहस के बाद इन दोनों भारतीय सुपरस्टार्स के अलग होने की संभावना काफी बढ़ गई है। यह देखना रोचक होगा कि इन दोनों में से कौन सा सुपरस्टार दूसरे पर हमला करके इस टीम का अंत कर देगा।

देखा जाए तो WWE में जब भी कोई टीम टूटती है तो उस टीम के टूटने के बाद उस टीम में शामिल सुपरस्टार्स के बीच फिउड देखने को मिलता है। यही कारण है कि इस बात की संभावना काफी ज्यादा है कि जिंदर महल और शैंकी की टीम टूटने के बाद इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच भी फिउड देखने को मिल सकता है।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

App download animated image Get the free App now