रोमन रेंस की जबरदस्त पिटाई होने के बाद फूटा गुस्सा, अपने मैच के लिए जोड़ी बेहद खतरनाक शर्त

रोमन रेंस
रोमन रेंस

रोमन रेंस हैल इन ए सैल पीपीवी में WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप को आई क्विट हैल इन ए सैल मैच में अपने कजिन जे उसो के खिलाफ डिफेंड करने वाले हैं। इससे पहले SmackDown का आखिरी एपिसोड देखने को मिला और इसमें जो रोमन रेंस के साथ हुआ उसकी उम्मीद किसी ने भी नहीं की थी।

दरअसल WWE ने पहले ही इस बात का ऐलान कर दिया था रोमन रेंस स्मैकडाउन में यह बताएंगे कि जे उसो के खिलाफ होने वाले मैच में किसे क्या खामियाजा चुकाना पड़ सकता है। स्मैकडाउन के मेन इवेंट में रोमन रेंस ऐसा करने भी आए।

जे उसो ने किया रोमन रेंस पर जबरदस्त अटैक

स्मैकडाउन के मेन इवेंट में यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस और पॉल हेमन रिंग में आए और उससे पहले वो कुछ बोलते स्क्रीन पर उसो नजर आए और उनका चेहरा मास्क से ढका हुआ था। उसो ने रेंस के ऊपर आरोप लगाए और कहा कि वो बदल गए, इसके बाद उन्होंने अपना मास्क हटाया और सामने जिमी उसो नजर आए।

यह भी पढ़ें: WWE के मौजूदा 24 बड़े सुपरस्टार्स और उनका जीत प्रतिशत: रोमन रेंस का रिकॉर्ड क्या है?

तुरंत बाद जैसे ही रोमन रेंस ने पीछे देखा जे उसो ने उनके हल्ला बोल दिया। इसके बाद जे उसो रिंग में चेयर ले आए और क्राउड उन्हें काफी चीयर कर रहा था। हालांकि रोमन रेंस ने खुद को चेयर शॉट से बचाया, लेकिन जे ने उन्हें पहले सुपर किक दी और फिर टॉप रोप से उसो स्पलैश देते हुए हैल इन ए सैल के लिए अपने इरादे साफ कर दिए।

हालांकि अपनी इस पिटाई के बाद रोमन रेंस का गुस्सा काफी ज्यादा बढ़ गया था और उन्होंने अपने मैच के लिए चौंकाने वाला ऐलान कर दिया। रोमन रेंस ने कहा कि अगर उसो ने आई क्विट कहने पर मजबूर कर दिया तो वो यूनिवर्सल चैंपियन नहीं रहेंगे, WWE के फेस और यहां तक कि ट्राइबल चीफ भी नहीं रहेंगे। रोमन रेंस ने साफ किया कि अगर उसो ने आई क्विट कहा, तो उन्हें बिग डॉग को सम्मान देते हुए उनकी बातों को मानना होगा। जे उसो अगर ऐसा नहीं करते हैं, तो वो, जिमी उसो, उनकी पत्नी और यहां तक कि बच्चों का भी Anoa फैमिली से कोई लेना-देना नहीं रहेगा।

निश्चित ही रोमन रेंस ने जो ऐलान किया कि उसके बाद इस मैच को लेकर दिलचस्पी काफी ज्यादा बढ़ गई है और देखना होगा कि हैल इन ए सैल में दोनों में से किस सुपरस्टार को कामयाबी मिलती है।

Quick Links

App download animated image Get the free App now