WWE बिना किसी शक के विश्व की सर्वश्रेष्ठ प्रो रेसलिंग कंपनी है। WWE के सोशल मीडिया पर बिलियन से ज्यादा फॉलोवर्स हैं और हाल ही में यू-ट्यूब पर 50 बिलियन व्यूज का नया रिकॉर्ड भी WWE के नाम दर्ज हुआ।
WWE सुपरस्टार्स का जो शेड्यूल होता है, उसे हर कोई हैंडल नहीं कर सकता ह। रेसलर्स को पूरे साल अपने पैरों पर रहना होता है और ज्यादातर समय वो एक देश से दूसरे देश ट्रैवल कर रहे होते हैं।
यह भी पढ़ें: Hell in a Cell 2019 में जीतने वाले सभी सुपरस्टार्स अब कहां हैं?
मौजूदा समय में WWE में कई ब्रांड्स हैं और इसी वजह से सुपरस्टार्स को हर हफ्ते या कभी-कभी हफ्ते में दो से तीन दिन अपनी स्किल्स को दिखाना होता है। इस आर्टिकल में हम WWE के 24 बड़े सुपरस्टार्स और उनके जीत प्रतिशत के ऊपर नजर डालेंगे।
(इस आर्टिकल में इस्तेमाल किए गए आंकड़ों के लिए ProFightDB को शुक्रिया। इसके अलावा इस आर्टिकल में NXT के आंकड़े मौजूद नहीं हैं)
#)24 से 20 - WWE सुपरस्टार्स जैफ हार्डी, मुस्तफा अली, जेवियर वुड्स, साशा बैंक्स और एजे स्टाइल्स
24- जैफ हार्डी - जैफ हार्डी का जीत प्रतिशत रिकॉर्ड 793 मुकाबलों में 51.0719 प्रतिशत है। हार्डी अभी भी WWE रोस्टर पर एक्टिव है और WWE Raw में रेसलिंग कर रहे हैं।
23- मुस्तफा अली - हाल ही में इस बात का ऐलान हुआ था कि मुस्तफा अली द रेट्रीब्यूशन का लीडर हैं। अली अभी Raw रोस्टर का हिस्सा हैं और 149 मैचों के बाद उनका जीत प्रतिशत रिकॉर्ड 52.3490% है
22- जेवियर वुड्स- मौजूदा Raw टैग टीम चैंपियन जेवियर वुड्स Raw ब्रांड का हिस्सा हैं। 395 मैचों के बाद वुड्स का जीत प्रतिशतक रिकॉर्ड 53,1646% है।
21- साशा बैंक्स - SmackDown रोस्टर में अहम भूमिका निभाने वालीं साशा बैंक्स इस समय अपनी पूर्व दोस्त बेली के खिलाफ फिउड में हैं। 441 मैचों के बाद साशा बैंक्स का जीत प्रतिशत रिकॉर्ड 55.8473% है।
20- एजे स्टाइल्स - पूर्व WWE चैंपियन एजे स्टाइल्स मौजूदा रोस्टर के सबसे बड़े और शानदार रेसलर में से एक हैं। स्टाइल्स का जीत प्रतिशत रिकॉर्ड 419 मैचों के बाद 55.8473% है।
यह भी पढ़ें: 5 खतरनाक रेसलिंग मूव्स जिनसे WWE सुपरस्टार्स बुरी तरह चोटिल हुए