WWE सुपरस्टार्स सालों तक ट्रेनिंग करते हैं, जिसकी वजह से वो रिंग में पूरी सुरक्षा के साथ हर एक मूव को परफॉर्म कर पाए। बिना सुरक्षा के सुपरस्टार्स को खतरनाक चोट लग सकती है, यह एक चीज है जोकि कोई भी अपने टीवी स्क्रीन पर नहीं देखना चाहता है।हमने देखा है कि WWE ने कुछ सुपरस्टार्स को तब रिलीज किया जब उनके साथियों ने शिकायत की वो रिंग में सेफ वर्कर नहीं है। दूसरी तरफ कई रेसलर्स की इस बात पर काफी तारीफ होती है कि वो बहुत ज्यादा सेफ वर्कर हैं।यह भी पढ़ें: 72 WWE सुपरस्टार्स जो 2016 में हुए ड्राफ्ट का हिस्सा थे, वो 2020 में अब कहां हैं?हालांकि कई बड़े सुपरस्टार्स को रिंग में दूसरे रेसलर्स के मूव्स से चोटिल होना पड़ा है। WWE सुपरस्टार्स एक दूसरे का रिंग में काफी ध्यान रखते हैं, लेकिन छोटी सी गलती के कारण भी सुपरस्टार्स को कई महीनों तक बाहर होना पड़ सकता है, तो कुछ का तो करियर की खत्म हो जाता है। वैसे तो यह मूव्स काफी सेफ माने जाते हैं और उन्हें प्रोफेशनल रेसलर्स द्वारा हजारों बार इस्तेमाल किया जा चुका है। इस आर्टिकल में हम ऐसे रेसलिंग मूव्स के बारे में बात करेंगे, जिससे रिंग में WWE सुपरस्टार्स को चोट लगी:#) WWE सुपरस्टार टायसन किड का करियर मसल बस्टर मूव से खत्म हो गया5% of people survive this injury. 16 staples, 4 screws and a rod later and luckily I survived to tell my story. pic.twitter.com/hXpXpA0aAF— TJ Wilson (@TJWilson) July 7, 2015जून 2015 में Raw में डार्क मैच के दौरान समोआ जो के खिलाफ मैच के दौरान टायसन किड को उनके करियर की सबसे गंभीर चोट लगी। किड को आखिरी मौके पर समोआ जो के साथ लड़ना पड़ा और WWE सुपरस्टार से लड़ने के लिए तैयार नहीं थे।पूरे मैच सही रहा था, लेकिन मैच के अंतिम क्षणों ने किड के रेसलिंग करियर को खत्म कर दिया। जो ने किड को मसल बस्टर के लिए उठाया और मूव के लिए गए जिसे वो सालों से इस्तेमाल कर रहे हैं। हालांकि किड की लैंडिंग सही नहीं रही और इसी वजह से उनकी नेक टूट गई ।यह भी पढ़ें: WWE सुपरस्टार्स की उम्र (23 से 53 तक): रोमन रेंस, जॉन सीना समेत आपके पसंदीदा रेसलर कितने साल के हैं?किड ने ट्वीट किया था कि सिर्फ 5 प्रतिशत लोग ही इस चोट के बाद सर्वाइव कर पाते हैं और उनके नेक में 16 स्टेपल्स, 4 स्क्रू और एक रोड इंसर्ट की गई थी। WWE ने रिपोर्ट किया था कि वो एक साल के एक्शन से दूर रहेंगे, लेकिन चोट की गंभीरता को देखते हुए किड ने रेसलिंग से संन्यास ले लिया। समोआ जो ने इस इंसिडेंट के बाद इस मूव का इस्तेमाल ज्यादा नहीं किया।My whole point Rollins hit a buckle bomb on Sting a move that ended his career Samoa Joe did a muscle buster on Tyson Kidd ending his careers not once have I read how inexcusable those were but it was for Brie Bella.....— Bryan Koval (@bryankoval) September 25, 2018