WWE का अगला पीपीवी Hell in a Cell है जोकि 25 अक्टूबर (भारत में 26 अक्टूबर) को लाइव आने वाला है। इस पीपीवी का इंतजार फैंस को सबसे ज्यादा रहता है, क्योंकि सबसे मुख्य दुश्मनी खतरनाक स्ट्रकचर के अंदर देखने को मिलती हैं। पिछले कुछ सालों में Hell in a Cell ने कई ब्रूटल और यादगार मैच दिए हैं।
यह भी पढ़ें: 4 WWE सुपरस्टार्स जो रोमन रेंस के हील फैक्शन का हिस्सा हो सकते हैं
पिछले साल हुआ इवेंट भी इससे अलग नहीं था। फैंस को साशा बैंक्स और बैकी लिंच के बीच Hell in a Cell के अंदर रॉ विमेंस चैंपियनशिप के लिए एपिक बैटल देखने को मिली। इसके अलावा फैंस को सैथ रॉलिंस और द फीन्ड के बीच मैच को लेकर काफी उत्सुकता थी, लेकिन वो मैच उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पाया। इसके पीछे की वजह थी कि मैच का नतीजा ही नहीं निकल पाया था और रेफरी ने इसे बीच में ही रोक दिया था।
इस साल का Hell in a Cell पीपीवी काफी ज्यादा खास रहने वाला है, लेकिन उससे पहले हम नजर डालेंगे 2019 Hell in a Cell में कौन से मैच हुए और किन सुपरस्टार्स ने जीत हासिल की थी।
आइए नजर डालते हैं Hell in a Cell में जीतने वाले सभी सुपरस्टार्स अब कहां हैं:
#) नटालिया ने लेसी इवांस को Hell in a Cell 2019 में शिकस्त दी थी
Hell in a Cell 2019 के प्री-शो में सिर्फ एक मैच हुआ, जिसमें लेसी इवांस का मुकाबला नटालिया के खिलाफ हुआ। दोनों सुपरस्टार्स के बीच करीब 10 मिनट तक मुकाबला चला, जिसे अंत में नटालिया ने लेसी इवांस को शार्पशूटर देते हुए शानदार जीत दर्ज की थी।
नटालिया इस समय WWE SmackDown का हिस्सा हैं और उनके पास कोई भी बड़ी फिउड नहीं है। अभी तक वो इस साल के इवेंट का हिस्सा नहीं है, लेकिन हो सकता है अंतिम समय में WWE उन्हें पीपीवी का हिस्सा बना सकती हैं।
यह भी पढ़ें: 5 खतरनाक रेसलिंग मूव्स जिनसे WWE सुपरस्टार्स बुरी तरह चोटिल हुए
#) बैकी लिंच ने Hell in a Cell के अंदर धमाकेदार जीत दर्ज की
WWE Hell in a Cell 2019 के मेन शो का पहला मुकाबला रॉ विमेंस चैंपियनशिप के लिए बैंकी लिंच और साशा बैंक्स के बीच हैल इन ए सैल के अंदर हुआ। यह खतरनाक मुकाबला करीब 20 मिनट तक चला और इसमें कई शानदार बिग स्पॉट्स भी देखने को मिले।
मैच के अंतिम पलों में लिंच ने बैंक्स को टॉर रोप से मल्टिपल चेयर पर बेक्सप्लोडर दिया और उसके बाद डिसआर्म-हर की मदद से उन्हें टैप आउट कराते हुए शानदार जीत दर्ज की और रॉ विमेंस चैंपियनशिप को सफलतापूर्वक रिटेन किया।
बैकी लिंच इस समय मां बनने वाली हैं और इसी वजह से एक्शन से दूर हैं। उन्होंने मनी इन द बैंक पीपीवी के बाद अपनी चैंपियनशिप को छोड़ दिया था और वो कब वापसी करेंगीं, इसका जवाब दे पाना अभी काफी मुश्किल है।
#) Hell in a Cell 2019 में रैंडी ऑर्टन ने किया था कमाल
मुस्तफा अली और रैंडी ऑर्टन के बीच हैल इन ए सैल 2019 में मुकाबला हुआ था। अली उस समय मेन रोस्टर में नए थे, लेकिन उन्होंने रैंडी ऑर्टन जैसे अनुभवी रेसलर को कड़ी टक्कर दी। हालांकि अंत में द वाइपर ने RKO देते हुए अली के अपसेट करने की उम्मीदों पर पानी फेर दिया और शानदार जीत दर्ज की।
रैंडी ऑर्टन इस समय Raw का हिस्सा हैं और उनकी WWE चैंपियन ड्रू मैकइंटायर के साथ खतरनाक दुश्मनी चल रही है। ऑर्टन और मैकइंटायर के बीच WWE चैंपियनशिप के लिए हैल इन ए सैल के अंदर मैच भी होने वाला है।
#) शार्लेट फ्लेयर ने SmackDown विमेंस चैंपियनशिप को जीता था
बेली मौजूदा SmackDown विमेंस चैंपियन हैं और वो पिछले एक साल से चैंपियन बनी हुई हैं, लेकिन पिछली बार उन्हें चैंपियनशिप मैच में हार हैल इन ए सैल 2019 में ही मिली थी। पिछले साल इस इवेंट में बेली का मुकाबला शार्लेट फ्लेयर के खिलाफ हुआ था।
यह एक शानदार मुकाबला था, जिसके अंत में शार्लेट फ्लेयर ने बेली को फिगर8 लेगलॉक में फंसाया और उन्हें टैपआउट करने पर मजबूर किया। इसी के साथ उन्होंने अपने करियर में 5वीं बार इस चैंपियनशिप को जीता। फ्लेयर ने इस समय कंपनी से ब्रेक ले रखा है, लेकिन वो जल्द ही WWE में वापसी कर सकती हैं।
#) रोमन रेंस और डेनियल ब्रायन ने टीम बनाकर दर्ज की धमाकेदार जीत
पिछले साल हैल इन ए सैल पीपीवी में रोमन रेंस ने डेनियल ब्रायन के साथ टीम बनाकर ल्यूक हार्पर और एरिक रोवन के साथ टोर्नाडो टैग टीम मैच लड़ा था। यह मैच 15 मिनट से ज्यादा देर तक चला था और अंत में रेंस ने हार्पर को सुपरमैन पंच दिया और फिर स्पीयर देकर अपनी टीम के लिए जीत दर्ज की।
रोमन रेंस इस समय यूनिवर्सल चैंपियन हैं और वो अपनी चैंपियनशिप को जे उसो के खिलाफ आई क्विट हैल इन ए सैल मैच में डिफेंड करने वाले हैं। दूसरी तरफ डेनियल ब्रायन ने हाल ही में WWE में वापसी की है।
#) शॉर्टी जी ने Hell in a Cell 2019 में शानदार जीत दर्ज की थी
चैड गेबल (शार्टी जी) और किंग कॉर्बिन के बीच पिछले साल HIAC में सिंगल्स मैच हुआ था। इस मैच में कॉर्बिन ने हील टैक्टिक अपनाने की कोशिश की, लेकिन अंत में गेबल ने रोलअप के जरिए शानदार जीत दर्ज की।
शॉर्टी जी इस समय स्मैकडाउन का हिस्सा हैं, लेकिन उनके लिए कोई भी विरोधी नजर नहीं आ रहा है। जहां तक उम्मीद है कि वो इस साल हैल इन ए सैल का हिस्सा नहीं होंगे।
#) असुका और कायरी सेन बनी थीं विमेंस टैग टीम चैंपियन
हैल इन ए सैल 2019 में एलेक्सा ब्लिस और निकी क्रॉस ने विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप को काबुकी वॉरियर्स के खिलाफ डिफेंड किया। यह अच्छा मैच था, जिसमें वॉरियर्स की टीम एक हील थीं। अंत में असुका ने क्रॉस के फेस पर ग्रीन मिस्ट डाल दी और रोलअप के जरिए जीत दर्ज की और विमेंस टैग टीम चैंपियन बनीं।
असुका इस समय रॉ विमेंस चैंपियन हैं, तो दूसरी तरफ कायरी सेन अब WWE का हिस्सा नहीं हैं और जापान जा चुकी हैं।
#) द वाइकिंग रेडर्स और ब्रॉन स्ट्रोमैन ने एजे स्टाइल्स, ल्यूक गैलोज और कार्ल एंडरसन को शिकस्त दी
हैल इन ए सैल 2019 में सिक्स मैन टैग टीम मैच देखने को मिला था। इस मैच में वैसे तो स्ट्रोमैन और वाइकिंग रेडर्स ने डोमिनेट किया, लेकिन अंत में द ओसी ने मॉन्स्टर अमंग मैन के खिलाफ वैपन का इस्तेमाल किया, जिसके कारण स्ट्रोमैन और वाइकिंग रेडर्स को विजेता घोषित किया गया।
ब्रॉन स्ट्रोमैन इस समय रॉ में हैं और उनकी दुश्मनी कीथ ली के साथ चल रही है। दूसरी तरफ वाइकिंग रेडर्स के इवार को चोट लगी हुई है और वो एक्शन से दूर हैं, तो एरिक अकेले ही रोस्टर का हिस्सा बने हुए हैं।