हैल इन ए सैल को WWE के सबसे खतरनाकर पे-पर-व्यू में शुमार किया जाता है। हैल इन ए सैल मैचों की वजह से कई सारे सुपरस्टार्स की जिंदगी ही बदल जाती है। इस मैच के बारे में सुनकर फैंस को सबसे पहले मैनकाइंड (मिक फोली), द अंडरटेकर, केन जैसे सुपरस्टार्स याद आते हैं। इन रेसलर्स ने हैल इन ए सैल मैचों को फेमस करने में सबसे बड़ा योगदान दिया है।
Hell in a Cell मैच क्या होता है?
इस मैच में रिंग पर एक केज लगाया जाता है, जो करीब 20 फुट ऊंचा होता है। इस मैच में शामिल सुपरस्टार्स के पास इससे बाहर जाने का कोई मौका नहीं होता, उन्हें केज के अंदर रहते हुए ही लड़ना होता है। कुछ मौकों पर रेसलर्स बाहर और ऊपर जाकर भी लड़े हैं।
पहला Hell in a Cell मैच
हैल इन ए सैल मैच की शुरूआत 1997 में हुई थी और सबसे पहले यह मैच अंडरटेकर और शॉन माइकल्स के बीच बैड बल्ड पीपीवी में देखने को मिला था। अबतक कुल मिलाकर WWE में 40 हैल इन ए सैल मैच हुए हैं।
Hell in a Cell मैच के नियम
इस प्रकार के मैच में सुपरस्टार्स डिसक्वालीफाई, काउंट आउंट नहीं हो सकते और न ही उनके पास बचने या फिर भागने का कोई मौका होता है। इस मैच को जीतने के लिए सुपरस्टार को अपने प्रतिद्वंदी को रिंग के अंदर पिन करना होता है या फिर सबमिशन के जरिए ही जीत सकते हैं।
Hell in a Cell मैच को जीतने का तरीके
फैंस के दिमाग में एक बात होगी कि हैल इन ए सैल के अंदर फॉल्स काउंट एनिवेयर मैच किस तरह से होगा, तो फैंस को बता दें कि सुपरस्टार को केज से बाहर जाने को मिलता है और यह मैच किसी भी जगह खत्म हो सकता है, फिर चाहे वो केज के ऊपर हों, या फिर दर्शकों के बीच।
Hell in a Cell मैचों में हिस्सा लेने वाले WWE सुपरस्टार्स