हैल इन ए सैल को WWE के सबसे खतरनाकर पे-पर-व्यू में शुमार किया जाता है। हैल इन ए सैल मैचों की वजह से कई सारे सुपरस्टार्स की जिंदगी ही बदल जाती है। इस मैच के बारे में सुनकर फैंस को सबसे पहले मैनकाइंड (मिक फोली), द अंडरटेकर, केन जैसे सुपरस्टार्स याद आते हैं। इन रेसलर्स ने हैल इन ए सैल मैचों को फेमस करने में सबसे बड़ा योगदान दिया है।
इस मैच में रिंग पर एक केज लगाया जाता है, जो करीब 20 फुट ऊंचा होता है। इस मैच में शामिल सुपरस्टार्स के पास इससे बाहर जाने का कोई मौका नहीं होता, उन्हें केज के अंदर रहते हुए ही लड़ना होता है। कुछ मौकों पर रेसलर्स बाहर और ऊपर जाकर भी लड़े हैं।
हैल इन ए सैल मैच की शुरूआत 1997 में हुई थी और सबसे पहले यह मैच अंडरटेकर और शॉन माइकल्स के बीच बैड बल्ड पीपीवी में देखने को मिला था। अबतक कुल मिलाकर WWE में 40 हैल इन ए सैल मैच हुए हैं।
इस प्रकार के मैच में सुपरस्टार्स डिसक्वालीफाई, काउंट आउंट नहीं हो सकते और न ही उनके पास बचने या फिर भागने का कोई मौका होता है। इस मैच को जीतने के लिए सुपरस्टार को अपने प्रतिद्वंदी को रिंग के अंदर पिन करना होता है या फिर सबमिशन के जरिए ही जीत सकते हैं।
फैंस के दिमाग में एक बात होगी कि हैल इन ए सैल के अंदर फॉल्स काउंट एनिवेयर मैच किस तरह से होगा, तो फैंस को बता दें कि सुपरस्टार को केज से बाहर जाने को मिलता है और यह मैच किसी भी जगह खत्म हो सकता है, फिर चाहे वो केज के ऊपर हों, या फिर दर्शकों के बीच।
द अंडरटेकर, ट्रिपल एच, शॉन माइकल्स, मैनकाइंड, बतिस्ता, रैंडी ऑर्टन, ब्रॉक लैसनर, कर्ट एंगल, मार्क हेनरी, जॉन सीना, केन, सीएम पंक, मिक फोली, रिक फ्लेयर, सैथ रॉलिंस, जिमी-जे उसो, शेन मैकमैहन, स्टीव ऑस्टिन, रायबैक, पॉल हेमन, डेनियल ब्रायन, बिग शो, डीन एम्ब्रोज़, कोडो रोड्स, ऐज, जैक स्वैगर, केविन ओवेंस, रिकिशी, रूसेव, साशा बैंक्स, टेड डी बियासी, द रॉक, विंस मैकमैहन, बिग ई, जेवियर वुड्स, ब्रॉन स्ट्रोमैन, जैफ हार्डी।