WWE इतिहास के 3 सबसे खराब Hell in a Cell मैच जो फैंस भूलना चाहेंगे

WWE में Hell in a Cell मैच हमेशा अच्छे नहीं होते हैं (Photos: WWE.com)
WWE में Hell in a Cell मैच हमेशा अच्छे नहीं होते हैं (Photos: WWE.com)

Worst Hell in a Cell Matches History: WWE में जब भी फैंस हैल इन ए सैल (Hell in a Cell) का नाम सुनते हैं तो वह इस बात की उम्मीद करते हैं कि मैच अच्छा होगा। इसके बाद जब उनके हाथ निराशा आती है, तो उन्हें दुःख होता है। कंपनी ऐसा कई मैचों के साथ कर चुकी है लेकिन कुछ ऐसे मैच हैं जो Hell in a Cell के नाम को खराब कर देते हैं। इनमें कंपनी के दिग्गज नाम जैसे सीएम पंक (CM Punk), रोमन रेंस, द फीन्ड और सैथ रॉलिंस शामिल हैं। इस आर्टिकल में हम आपको ऐसे तीन बेहद खराब Hell in a Cell मैच के बारे में बताने वाले हैं जो WWE फैंस भूलना चाहेंगे।

#3 सैथ रॉलिंस और द फीन्ड WWE Hell in a Cell 2019 में एक बेकार मैच का हिस्सा थे

2019 में यूनिवर्सल चैंपियन सैथ रॉलिंस अपने टाइटल को द फीन्ड के खिलाफ डिफेंड कर रहे थे। यह मैच कई कारणों से चर्चा का विषय था। एक तो यह कि इसमें कंपनी ने फीन्ड की एंट्री के समय जो रेड लाइट जलाई, वह पूरे मैच में जलती रही। इसकी वजह से मैच नापसंद आ रहा था। इसके बाद रॉलिंस ने कई बार अपने सिग्नेचर मूव कर्ब स्टॉम्प को हिट किया और फिर भी चैंपियन को जीत नहीं मिल रही थी।

उससे भी ज्यादा बुरा तो तब हुआ, जब रेफरी ने मैच को इसलिए रोक दिया क्योंकि रॉलिंस ने स्लेजहैमर का इस्तेमाल कर लिया था। ऐसा कभी भी Hell in a Cell मैच में नहीं होता है। इसके बाद फीन्ड को जब देखने के लिए मेडिकल टीम आई, तो वह उठ बैठे और उन्होंने रॉलिंस पर हमला कर दिया। फैंस समझ नहीं पाए कि उनके सामने अभी क्या हुआ है।

#2 सीएम पंक ने रायबैक और पॉल हेमन से एक हैंडीकैप मैच WWE Hell in a Cell 2013 में लड़ा था

पॉल हेमन हमेशा ही सीएम पंक का साथ देने की बात करते हैं और वह बेस्ट इन द वर्ल्ड के साथ भी काम कर चुके हैं। इसके साथ ही वह पंक को धोखा भी दे चुके हैं। 2013 में उन्होंने Money in the Bank मैच जीतने से पहले ही सेकेंड सिटी सेंट को धोखा दे दिया था। इसके बाद यह स्टोरी पहले ब्रॉक लैसनर और फिर रायबैक के जरिए होती हुई Hell in a Cell 2013 तक जा पहुंची थी।

इसमें पंक का मुकाबला एक हैंडीकैप मैच में रायबैक और पॉल हेमन से चल रहा था। पंक ने रायबैक को तो रिंग में टेबल पर पटककर, केंडो स्टिक से हमला करके, और GTS हिट करके जीत दर्ज कर ली। वह इसके बाद सैल के ऊपर गए और वहां मौजूद पॉल पर केंडो स्टिक से हमला किया तथा GTS हिट किया। यह मैच क्वालिटी के हिसाब से अन्य बड़े मैचों के लेवल पर साबित नहीं हो पाया।

#1 रोमन रेंस और ब्रॉन स्ट्रोमैन WWE Hell in a Cell 2018 में बेहद खराब मैच का हिस्सा थे

WWE Hell in a Cell 2018 में रोमन रेंस के द्वारा अपनी यूनिवर्सल चैंपियनशिप को ब्रॉन स्ट्रोमैन के खिलाफ डिफेंड किया जा रहा था। यह स्ट्रोमैन का Money in the Bank कैश इन मैच था। इस मैच में मिक फोली स्पेशल गेस्ट रेफरी थे। इस मैच में डॉल्फ जिगलर और ड्रू मैकइंटायर ने दखल देने का प्रयास किया, जिसको डीन एम्ब्रोज़ और सैथ रॉलिंस ने रोका।

इसके बाद ब्रॉक लैसनर आए और उन्होंने सैल का दरवाजा तोड़कर ब्रॉन और रोमन पर हमला कर दिया। मिक इस समय तक अचेत थे और जब ब्रॉक बाहर गए तो एक अन्य रेफरी ने बताया कि चूंकि दोनों ही रेसलर्स इस समय मैच नहीं लड़ सकते हैं, तो यह एक नो कॉन्टेस्ट में खत्म हो गया था। यह चीज़ फैंस को पसंद नहीं आई थी और इसी कारण मैच को कोई याद नहीं रखना चाहता।

Quick Links

Edited by Ujjaval
App download animated image Get the free App now