WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस अपने करियर का सबसे शानदार अभी बिता रहे हैं। समरस्लैम पीपीवी के जरिए WWE में चौंकाने वाली वापसी करने वाले रोमन रेंस ने हील टर्न ले लिया है और अब वो यूनिवर्सल चैंपियन भी बन चुके हैं। इसके अलावा ट्राइबल चीफ के साथ पॉल हेमन भी नजर आते हैं।रोमन रेंस ने अपने इनरिंग गियर में भी बदलाव किया है और वो शील्ड के टैक्टिकल वेस्ट से भी अलग हो गए हैं, जिसके साथ वो डेब्यू के समय से नजर आते थे। रोमन रेंस अब अपनी यूनिवर्सल चैंपियनशिप को अपने भाई जे उसो खिलाफ आई क्विट हैल इन ए सैल मैच में डिफेंड करने वाले हैं।यह भी पढ़ें: 5 खतरनाक रेसलिंग मूव्स जिनसे WWE सुपरस्टार्स बुरी तरह चोटिल हुएअब उनके किरदार में पूरी तरह से बदलाव देखने को मिल गया है और WWE ने रोमन रेंस के हील टर्न में काफी इनवेस्ट भी किया है। हालांकि बिग डॉग के मोमेंटम को जारी रखने के लिए रेंस के अंडर हील फैक्शन की शुरुआत कर सकती है।इसी वजह से इस आर्टिकल में ऐसे ही सुपरस्टार्स के बारे में बात करेंगे जो रोमन रेंस के हील फैक्शन में शामिल हो सकते हैं:#) रोमन रेंस के प्राइमरी ग्रुप के टैग टीम हो सकते हैं WWE सुपरस्टार्स जिमी और जे उसो"This time, there's going to be real consequences." 👀#SmackDown @WWERomanReigns @WWEUsos @HeymanHustle pic.twitter.com/1YvmgkE2GR— WWE (@WWE) October 6, 2020WWE में रोमन रेंस और फैक्शन का पुराना नाता रहा है। रोमन रेंस ने मेन रोस्टर में डेब्यू में शील्ड के साथ किया था, जिसमें वो पावरहाउस के नाम से जाने जाते थे। हालांकि उसोज और रोमन रेंस दोनों के ही अपीयरेंस और पर्सोना में काफी चेंज देखने को मिला है। इसी वजह से अगर जे और जिमी उसो रोमन रेंस के फैक्शन में टैग टीम डिवीजन को संभाल सकते हैं।यह तीनों भाई हैं, तो स्टोरीलाइन के तहत भी यह काफी दिलचस्प और शानदार भी रहेगा। भले ही जे उसो ने सिंगल्स सुपरस्टार के तौर पर शानदार काम किया है, लेकिन जिमी उसो की वापसी के बाद वो हील टर्न लेते हुए अपने भाई के साथ ही जुड़ सकते हैं। इससे स्मैकडाउन के टैग टीम डिवीजन को भी काफी अहमियत मिलेगी।यह भी पढ़ें: WWE सुपरस्टार्स की उम्र (23 से 53 तक): रोमन रेंस, जॉन सीना समेत आपके पसंदीदा रेसलर कितने साल के हैं?